क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: अरबपति अदा करेगा छात्रों का 300 करोड़ रुपए का कर्ज, नहीं देनी होगी ईएमआई

Google Oneindia News

जॉर्जिया। अमेरिका के अरबपति टेक्‍नोलॉजी इनवेस्‍टर रॉबर्ट एफ स्मिथ के एक ऐलान ने न सिर्फ अमेरिकी बल्कि दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया है। स्मिथ ने ऐलान किया है कि वह अमेरिकी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे सभी अश्‍वेत छात्रों का कर्ज चुकाएंगे। यह रकम करीब 40 मिलियन डॉलर है और भारतीय रुपयों में अगर अंदाजा लगाया जाए तो रकम करीब 300 करोड़ रुपए बैठती है। रॉबर्ट एफ स्मिथ रविवार को मोरहाउस कॉलेज में थे और यहां पर वह बतौर स्‍पीकर मौजूद थे। मोरहाउस कॉलेज में रविवार को इन छात्रों की ग्रेजुएशन सेरेमनी थी और छात्रों को ग्रेजुएशन से पहले एक बड़ा तोहफा मिल गया।

400 छात्रों को मिला सरप्राइज

400 छात्रों को मिला सरप्राइज

ग्रेजुएशन कर रहे करीब 400 छात्रों को स्मिथ संबोधित कर रहे थे। मोरहाउस अमेरिका का एक एतिहासिक‍ कॉलेज माना जाता है। मार्टिन लूथर किंग जूनियर इसी कॉलेज से पढ़कर निकले थे। टाइम मैगजीन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। स्मिथ, विस्‍टा इक्विटी पार्टनर्स के सीईओ हैं। यह एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है जो सॉफ्टवेयर, डाटा और टेक्‍नोलॉजी पर आधारित कंपनियों में निवेश करती है। स्मिथ ने कहा, 'मेरे परिवार की आठ पीढ़‍ियों, जो इस देश में ही रही हैं, की तरफ से हम बस कुछ थोड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह मेरी क्‍लास 2019 है और मेरा परिवार हर छात्र का कर्ज खत्‍म करने जा रहा है।'

सैलरी का आधा हिस्‍सा जाता ईएमआई में

स्मिथ के इस ऐलान से छात्र चौंक गए, वे टीचर्स और अपने साथी छात्रों को हैरानी भरी नजरों से देख रहे थे। इसके बाद छात्र खुशी से रो पड़े और उनके लिए रविवार की सुबह एक सुहानी सुहह में तब्‍दील हो गई। मोरहाउस की ओर से कहा गया है कि यह कॉलेज के एक बहुत बड़ा तोहफा है। कॉलेज के एक 22 वर्षीय छात्र एरॉन मिचकॉम ने फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है। उन्‍होंने अंदाजा लगाया था कि स्‍टूडेंट लोन के तौर पर उन्‍हें 200,000 डॉलर की रकम चुकाने में कितना समय लगेगा। एरॉन के हिसाब से इस रकम को अदा करने में उनकी जिंदगी के 25 वर्ष निकल जाते और उन्‍हें अपनी सैलरी का आधा हिस्‍सा लोन चुकाने में खर्च करना पड़ता। स्मिथ के वादे के बाद अब एरॉन को इस बात की परवाह करने की जरूरत ही नहीं है।

स्मिथ ने दिया तोहफा

स्मिथ ने दिया तोहफा

मिचकॉम स्मिथ के ऐलान के बाद भीड़ में खड़े हुए और अपने आंसूओं को पोंछने लगे। मिचकॉम के परिवार में आठ लोग हैं जिनमें उनकी 76 वर्ष की दादी भी हैं। आठ लोगों ने मिच की पढ़ाई के लिए लोन लिया था। स्मिथ को कॉलेज की ओर से डॉक्‍टरेट की उपाधि मिली है। वह पहले ही इस कॉलेज को 1.5 मिलियन डॉलर का गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया है। मोरहाउस कॉलेज के प्रेसीडेंट डेविड एक थॉमस ने कहा है कि स्मिथ ने जो ऐलान किया है उसके बाद अब युवा छात्रों के लिए नए रास्‍ते खुल गए हैं जो अब बस अपनी जिंदगी के रास्‍तों पर निकले ही हैं।

कौन हैं स्मिथ

कौन हैं स्मिथ

स्मिथ का यह ऐलान और इसका वीडियो वायरल हो चुका है। स्मिथ दूसरे हाई-प्रोफाइल बिलेनियर्स की तरह नहीं हैं और बहुत कम लोग उन्‍हें जानते हैं। फोर्ब्‍स मैगजीन के मुताबिक स्मिथ की संपत्ति करीब पांच बिलियन डॉलर है और अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो यह रकम करीब 35 अरब बैठती है। स्मिथ ने साल 2000 में विस्‍टा इक्विटी की शुरुआत की थी। विस्‍टा आज दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर इनवेस्‍टमेंट कंपनी है। कंपनी करीब 46 बिलियन डॉलर के निवेश की देखरेख कर रही है। कंपनी ने दुनियाभर में करीब 60,000 से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

Comments
English summary
US billionaire Robert F. Smith to pay off student debt of nearly 400 graduate seniors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X