क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: रूस के अंकल स्‍क्रूज जिन्‍होंने चिल्‍लर से भरे बाथटब को देकर खरीदा iPhone XS

Google Oneindia News

मॉस्‍को। जून 2007 में एप्‍पल के को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स ने दुनिया के सामने पहला आईफोन पेश किया था। 11 साल बीत गए और इन 11 वर्षों में जॉब्‍स ने आईफोन में रोज नई टेक्‍नोलॉजी के साथ इसके लिए एक अजीब सा जुनून लोगों में पैदा कर दिया है। इसी दिवानगी का नतीजा है कि इसके किसी भी नए मॉडल को खरीदने के लिए लोग अजीबो-गरीब तरीके अपनाने लगे हैं। नया उदाहरण रूस से आया है जहां पर एक व्‍यक्ति ने सिक्‍कों से भरा बाथटब देकर आईफोन का लेटेस्‍ट मॉडल iPhoneXS खरीदा है। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद जहां कुछ लोग हैरान हो रहे हैं तो कुछ लोग हंसने पर मजबूर हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है और अब तक कई हजार बार देखा जा चुका है।

स्‍टोर में मौजूद 38 ऑफिशियल्‍स हैरान

स्‍टोर में मौजूद 38 ऑफिशियल्‍स हैरान

रूस की राजधानी मॉस्‍को में यह किस्‍सा मंगलवार को पेश आया। यहां पर ब्‍लॉगर सैव्‍याटोस्‍लाव कोवालेनको सिक्‍कों से भरा बाथटब लेकर अपना पसंदीदा गैजेट खरीदने के लिए स्‍टोर में पहुंच गए। स्‍टोर में 38 ऑफिशियल रिटेलर्स मौजूद थे और हर कोई उन्‍हें देखकर हैरान था। फेसबुक पर एक यूजर ने सिक्‍कों से भरे बाथटब की फोटोग्राफ को पोस्‍ट किया है। कोवालेनको को चारों तरफ से लोगों ने घेरा हुआ है और काउंटर पर मौजूद क्‍लर्क उन्‍हें देखकर काफी परेशान नजर आ रहा है और उनके दोस्‍त वीडियो शूट कर रहे हैं। बुधवार को इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो आया था जिसमें कुछ दोस्‍तों का एक ग्रुप बाथटब में सिक्‍कों से भरे पैकेट्स को पलटता नजर आ रहा है। साथ ही कार में बाथटब को रखकर ये सभी एवरोपेस्‍की मॉल की तरफ बढ़ते हैं जो सेंट्रल मॉस्‍को में है।

350 किलोग्राम का बाथटब

350 किलोग्राम का बाथटब

वीडियो को एक ब्‍लॉगर सैव्‍याटोस्‍लाव कोवालेनको की ओर से पोस्‍ट किया गया है। बाथटब का वजन करीब 350 किलोग्राम है और जैसे ही ग्रुप इस बाथटब को लेकर स्‍टोर में दाखिल होने की कोशिश करता है, वहां पर खड़ा सिक्‍योरिटी गार्ड उन्‍हें रोकता है। कम से कम दो बार इस ग्रुप की सिक्‍योरिटी गार्ड्स से बहस होती है। कोवालेनको ने अपने वीडियो के साथ लिखा है, 'इसे ही एतिहासिक तौर पर चिल्‍लर से नहाना कहते हैं।' वीडियो को अब तक 16,000 से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। स्‍टोर के प्रवक्‍ता की ओर से लिखा गया है कि यह चिल्‍लर करीब 100,000 रूबल्‍स यानी करीब 1,500 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी। इतनी रकम के साथ आसानी से कोई भी आईफोन XS को खरीद सकता है।

कोवालनेकोव बने रूस के अंकल स्‍क्रूज

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कोवालनेकोव को , 'रूस का अंकल स्‍क्रूज' कहा जा रहा है। अंकल स्‍क्रूज डिज्‍नी के डकटेल्‍स कार्टून सीरीज का वह कैरेक्‍टर था जो अपने पास मौजूद सोने के सिक्‍कों से भरे गोदाम के लिए मशहूर था। सितंबर में यू-ट्यूब पर आए एक वीडियो के मुताबिक एक यूजर ने करीब 100 किलोग्राम के वजन के सिक्‍कों के बदले आईफोन XS खरीदा था। इस वीडियो को दो मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने देखा था। वहीं एक माह बाद ही एक और वीडियो आया था जिसे एक ब्‍लॉगर की ओर से पोस्‍ट किया गया था और इसे चार मिलियन से ज्‍यादा लोग देख चुके थे। इस वीडियो में सिक्‍कों से भरी बाल्‍टी के साथ एक व्‍यक्ति ने आईफोन खरीदा था। वहीं साल 2015 में एक वीडियो आया था जिसे दमित्री शिलोव की ओर से पोस्‍ट किया गया था। यह वीडियो ब्रिटिश नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इस वीडियो सिक्‍कों से भरे जार के साथ एक दमित्री ने आईफोन खरीदा था। इसे अब तक 5.6 मिलियन लोग देख चुके हैं।

Comments
English summary
Man in Russia buys an iPhone XS with bathtub full of coins.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X