क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: अमेरिका में कैसे दो युवा आर्थिक तंगी से जूझती वृद्ध महिला की मदद को आए आगे

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। ऐसे समय में जब अमेरिका में श्‍वेत और अश्‍वेत, अमेरिकन, नॉन-अमेरिकन को लेकर बहस जारी हो, एक वीडियो लोगों को सीख देने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह वीडियो न सिर्फ अमेरिकी बल्कि दुनिया के सभी लोगों को मानवता की सीख दे सकता है। ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दो अमेरिकी युवाओं ने एक वृद्ध महिला की मदद ऐसे समय में की जब उसे उसकी सबसे ज्‍यादा जरूरत थी। कई लोग इस व्‍यवहार के लिए इन युवाओं की तारीफ कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इस वीडियो ने मानवता में लोगों का भरोसा फिर से जगाया है।

महिला के लिए देवदूत बने दोनों युवा

महिला के लिए देवदूत बने दोनों युवा

इस वीडियो को 'अमेरिका आउट लाउड' के होस्‍ट केविन डब्‍लूय ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। वीडियो में दो अश्‍वेत युवा एक वृद्ध महिला की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस महिला के पास अपनी कार में गैस डलवाने के लिए जरूरी पैसे नहीं थे। इस हाल में महिला काफी परेशान और दुखी थी और उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। ऐसे समय में ये दोनों युवा इस महिला के लिए देवदूत की तरह सामने आए। इस महिला के मुताबि‍क हाल ही में इसके पति की मृत्‍यु हुई है और यह बहुत ही खराब दौर से गुजर रही है।

दो लाख बार हुआ है रि-ट्वीट

इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्‍यादा बार रि-ट्वीट किया जा चुका है और सात लाख से ज्‍यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। केविन ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'इन युवाओं ने देखा यह महिला अपनी कार में भरवाई हुई गैस का बिल अदा कर रही है और तब दोनों ने इस महिला की मदद करने की ठानी। इन्‍हें महिला के बारे में बहुत कम पता था। लेकिन अगर हम भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो निश्चित तौर पर हम एक बदलाव ला सकते हैं।'

युवाओं की हो रही चारों ओर तारीफ

ट्विटर पर यूजर्स इन दोनों युवाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बताया जा रहा है दो युवकों में से क युवक कॉमेडियन कार्लोस डेविस हैं। दोनों जैसे ही इस महिला को बिल चुकाते हुए देखते हैं अपनी कार से बाहर आते हैं तो उसे कुछ पैसे देते हैं। जैसे ही यह उसे कुछ पैसे देते हैं वह महिला रोने लगती हैं। इसके बाद दोनों से सांत्‍वना देते हैं और उन्‍हें बोलते हैं कि ये रकम लौटाने की उन्‍हें कोई जरूरत नहीं है।

Comments
English summary
In the video which was shared by Kevin W, co-host of 'America Out Loud' on micro-blogging site Twitter, two black men were seen extending a helping hand to a white elderly woman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X