क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: 197 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटे यात्री को चलने में हुई परेशानी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अंतरिक्ष के रहस्‍यों का पता लगाने के लिए वहां जाने वाले अंतरिक्षयात्री किन मुश्किलों में दिन गुजारते हैं, इसके बारे में आपने सिर्फ पढ़ा होगा। कभी-कभी साइंस फिक्‍शन फिल्‍मों में इस बारे में दिखाया भी गया है। लेकिन वहां से जमीन पर लौटने के बाद भी इन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी जिंदगी आसान नहीं होता है। एक वीडियो नासा की ओर से जारी किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि अंतरिक्ष में 197 दिनों के बाद लौटने के बाद किस तरह से चलने में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

nasa-space-astronaut-walking

अक्‍टूबर में लौटे जमीन पर वापस

चलने को एक ऐसी शारीरिक क्रिया के तहत माना जाता है जो सबसे आसान है। लेकिन अंतरिक्ष में ज्‍यादा समय तक रुकने पर यही क्रिया सबसे मुश्किल क्रिया में तब्‍दील हो जाती है। नासा की ओर से जारी यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंतरिक्ष यात्री ड्रयू फ्यूस्‍टेल नजर आ रहे हैं। फ्यूस्‍टेल इस वर्ष मार्च में नासा के मिशन के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए। नासा के मिशन पर पहले उन्‍होंने बतौर फ्लाइट इंजीनियर अपनी सेवाएं दीं और इसके बाद वह इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (आईएसएस) के कमांडर बना दिए गए। फ्यूस्‍टेल चार अक्‍टूबर को धरती पर वापस लौटे हैं।

वजन गिरने की वजह से दिक्‍कतें

197 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद ड्रयू को न सिर्फ चलने में मुश्किलें हुईं बल्कि उनका वजन भी काफी गिर गया था। वजन गिरने की वजह से ही उन्‍हें चलनें में काफी दिक्‍कतें हो रही थीं। 56 वर्षीय ड्रयू का यह 9वां स्‍पेस मिशन था। अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में कम से कम दो घंटे तक कसरत करते हैं। कसरत करने से उनकी मांसपेशियां मजबूत रहती हैं। इसके बाद जब वह लौट कर आते हैं तो उन्‍हें कई प्रकार के टेस्‍ट्स से गुजरना होता है। इन टेस्‍ट्स से पता लगता है कि उनका शरीर किस तरह से प्रतिक्रिया कर रहा और कैसे उसने कई घंटों तक अंतरिक्ष में हर माहौल के अनुरुप प्रतिक्रिया दी। यह आंकड़ा स्‍पेस एजेंसियों कं लिए काफी महत्‍वपूर्ण होता है। इन आंकड़ों से वह सोलर सिस्‍टम में लंबे मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को तैयार कर सकते हैं।

Comments
English summary
Astronaut struggling to walk on earth after spending 197 days in space.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X