क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: हादसे से पहले पायलट का आखिरी मैसेज, देखिए पाकिस्तान प्लेन क्रैश के बाद का भयानक मंजर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आज (शुक्रवार) एक बड़ा विमान हादसा हो गया। 99 यात्रियों को ले जा रहा पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान एयरबस A320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग से एक मिनट पहले संपर्क टूट गया था और लैंडिंग गियर न खुल पाने की वजह से यह हादसा हुआ।

Recommended Video

Pakistan के Karachi में Plane Crash के बाद खौफनाक मंजर, ऐसे हुआ हादसा | वनइंडिया हिंदी
10 से 15 मकान हादसे का शिकार

10 से 15 मकान हादसे का शिकार

रिहायशी इलाके में क्रैश होने की वजह से विमान की चपेट में कई घर भी आए हैं, हादसा होने के बाद कई घरों में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि 10 से 15 मकान हादसे का शिकार हुए हैं और कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। गली तंग होने की वजह से राहत बचाव कार्य में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल तक नहीं पहुंच पा रही हैं।

इमरान खान ने दिए जांच के आदेश

हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, वह पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं और घटना की तत्काल जांच होगी। उधर, पीआईए के सीईओ ने विमान हादसे पर एक वीडियो जारी करते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, पायलट ने आखिरी कॉल पर कहा था कि विमान में तकनीकी खराबी है, एयरपोर्ट ने पायलट से कहा कि दोनों रनवे लैंडिंग के लिए तैयार है आप लैंड कर सकते हैं।

ये थे पायलट के आखिरी शब्द

ये थे पायलट के आखिरी शब्द

अरशद मलिक ने बताया कि पायलट हवा में एक चक्कर काट कर लैंड करने वाला था, हादसा क्यों हुआ, क्या तकनीकी खराबी थी अभी उस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। मैं भी घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं, हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। ताजा जानकारी में बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से एक किलमीटर दूर हादसा हुआ। वहां से 6 शव निकाल जा चुके हैं। आग बुझाने की भी कोशिश हो रही है।

चीन की कंपनी ने लीज पर दिया था विमान

बता दें कि हादसे का शिकार हुआ पीआईए का विमान एयरबस A320 में 99 यात्रियों के साथ, 8 क्रू मेंबर्स भी थे। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने एयरबस A320 एक चीनी कंपनी से लीज पर लिया था। हालांकि एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हादसे का शिकार हुए विमान को पिछले साल पीआईए के बेड़े में शामिल किया गया था, खबर के मुताबिक पीआई ने ALAFCO एविएशन लीज ऐंड फाइनैंस कंपनी से ड्राइ लीज पर ली है। बता दें कि ALAFCO कुवैत की कंपनी है जो विमान लीज पर देने का काम करती है।

दो दिन पहले शुरू हुई थी स्पेशल फ्लाइट

मलूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पाकिस्तान में भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन ईद के चलते दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने स्पेशल फ्लाइट शुरू की थी। पायलट ने आखिरी ऑडियो संदेश में विमान का इंजन खराब होने की बात कही थी। विमान हादसे में कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, अभी तक 6 शव निकाले जा चुके हैं। विमान के चपेट में कई घर भी आए हैं, सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में हादसे का भयानक मंजर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में विमान हादसा, इमरान खान ने कहा- स्तब्ध हूं

Comments
English summary
Video Airbus A320 Pilot last message before the accident terrible scene after Pakistan plane crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X