क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: टर्की में रनवे से फिसलकर प्लेन के हुए तीन टुकड़े, 3 लोगों की मौत, देखिए डरावना वीडियो

Google Oneindia News

इस्‍तानबुल। टर्की में एक प्‍लेन क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में जो बात सबसे ज्‍यादा डराने वाली है किएयरक्राफ्ट तीन टुकड़ों में बंट गया था। हादसा इस्‍तानबुल में हुआ है और एयरक्राफ्ट के रनवे से फिसल जाने की वजह से दुर्घटना हुई। टर्की के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री फाहरेट्टिन कोका ने इस बात की जानकारी दी है। दुर्घटना में 179 लोग घायल हो गए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-जब रनवे पर नहीं हाइवे पर लैंड कर गया पैसेंजर प्‍लेनयह भी पढ़ें-जब रनवे पर नहीं हाइवे पर लैंड कर गया पैसेंजर प्‍लेन

एक्‍सपर्ट बोले पहली बार हुआ ऐसा

एक्‍सपर्ट बोले पहली बार हुआ ऐसा

सीएनएन ने एविएशन एक्‍सपर्ट्स के हवाले से लिखा है कि यह पहली ऐसी घटना है जिसमें प्‍लेन रनवे से फिसला और तीन टुकड़ों में बंट गया। घायलों में तीन लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एयरक्राफ्ट पीगासस एयरलाइंस का था और इसमें क्रू समेत कुल 183 यात्री सवार थे। यात्रियों में दो छोटे बच्‍चे भी थे। इस्‍तानबुल के गर्वनर अली येरलीकाया ने इस बात की जानकारी दी है। एयरलाइंस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि उनकी फ्लाइट जिसका नंबर पीसी 193 है रनवे से फिसलकर हादसे का शिकार हो गई है।

196 फीट की ऊंचाई से 40 मीटर गहरे गड्ढे में गिरा

येरलीकाया ने बताया कि प्‍लेन लैंडिंग के बाद 60 मीटर यानी करीब 196 फीट की ऊंचाई पर फिसला और 40 मीटर गहरे गड्ढे में जाकर गिरा। इस घटना की जो तस्‍वीरें और वीडियो सामने आई हैं उसमें प्‍लेन रनवे पर तहस-नहस हालत में नजर आ रहा है। रेस्‍क्‍यू वर्कर्स को प्‍लेन के आसपास देखा जा सकता है। फिसलने के बाद प्‍लेन में आग लग गई थी। जानकारी मिलने पर तुरंत ही एंबुलेंस और रेस्‍क्‍यू टीम को फौरन रवाना किया गया। 22 घायल यात्रियों को करताल लुत्‍फी किरदार ट्रेनिंग एंड रिसर्च हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चीफ सर्जन रेसेप देमिरहान की मानें तो ज्‍यादातर यात्रियों के सिर और पैर में चोटें आई हैं।

कई जगह से टूटी यात्रियों की हड्डियां

कई जगह से टूटी यात्रियों की हड्डियां

देमिरहान ने बताया कि 14 यात्री को मिडिल रेंज की चोट है तो आठ यात्रियों को हल्‍की चोट आई है। उन्‍होंने जानकारी दी कि कई लोगों की हड्डियां कई जगह से टूट गई हैं। दो बच्‍चे भी घायल हैं और तीन विदेशी नागरिकों को भी चोटें आई हैं। विदेशी नागरिकों की पहचान उजागर नहीं की गई है। घटना के बाद एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया। फ्लाइट रडार24.कॉम की ओर से बताया गया है कि प्‍लेन स्‍थानीय समयानुसार शाम 6:19 मिनट पर लैंड कर गया था।

सात जनवरी को भी हुआ ऐसा हादसा

सात जनवरी को भी हुआ ऐसा हादसा

मौसम रडार में नजर आ रहा था कि घटना के समय इलाके में तेज बौछार और तूफान आने वाला था। राजधानी अंकारा में इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो प्‍लेन हादसे का शिकार हुआ है वी बोइंग 737 था और भारी बारिश में लैंड करने की कोशिश कर रहा था। इसी एयरपोर्ट पर पीगासस एयरलाइंस का एक और प्‍लेन सात जनवरी को भी फिसल गया था। वह प्‍लेन यूएई के शारजहां से लौट रहा था।

Comments
English summary
Video: A plane breaks into 3 pieces after skidding off runway in Turkey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X