क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेमसंग कंपनी के वाइस चेयरमैन को 30 महीने जेल की सजा, कोर्ट ने कहा- कंपनियां सीखेंगी सबक

दिग्गज मोबाइल कंपनी सेमसंग के वाइस चेयरमैन को जे वाई ली को ढाई साल की सजा सुनाई गई है। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने 52 साल के जे वाई ली को घूसखोरी के एक मामले को लेकर दोषी ठहराया है।

Google Oneindia News

Seoul: दिग्गज मोबाइल कंपनी सेमसंग के वाइस चेयरमैन जे वाई ली को ढाई साल की सजा सुनाई गई है। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने 52 साल के जे वाई ली को घूसखोरी के एक मामले में दोषी ठहराया है, और उन्हें 30 महीने तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई है। सेमसंग कंपनी के वॉयस चेयरमैन जे वाई ली पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून हाय की एक सहयोगी को रिश्वत दिया था। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने तमाम सबूतों के आधार पर जे वाई ली को घूस देने के आरोप में दोषी पाया है।

SAMSUNG

अदालत ने क्या कहा ?

2017 को जे वाई ली को अदालत ने दोषी ठहराते हुए पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। लेकिन उन्होंने खुद को बेगुनाह बताते हुए ऊपरी अदालत में अपील की थी। उनकी अपील पर एक साल बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। इसके बाद दक्षिण कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने वापस इस मामले को सियोल हाईकोर्ट में भेज दिया, जिसने जे वाई ली को दोषी मानते हुए उन्हें ढाई साल की सजा सुनाई है। जब जे वाई ली को सजा सुनाई जा रही थी तब वो कोर्ट रूम में कोर्ट पहने हुए थे और सजा सुनने के बाद वो अपनी कुर्सी पर बैठ गये।

कोर्ट ने जे वाई ली को सजा सुनाते हुए कहा कि ''उन्होंने ट्रांसपेरेंसी का शपथ लिया था लेकिन वो अपनी शपथ को पूरा करने में नाकाम रहे हैं''। कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा कि ''हमें उम्मीद है वक्त के साथ ये फैसला साउथ कोरियन कंपनियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी'' सुप्रीम कोर्ट घूसकांड में दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून हाय को पहले ही 20 साल की सज़ा सुना चुका है।

सेमसंग कंपनी पर असर

जे वाई ली को सजा सुनाए जाने का सीधा असर दुनिया भर में सेमसंग कंपनी की प्रतिष्ठा पर पड़ने वाली है। अब जे वाई ली कंपनी के अहम फैसलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, हाईकोर्ट ने कहा कि आप चाहें तो 7 दिनों के अंदर सुप्रीम कोर्ट में अदालत के आदेश को चुनौती दे सकते हैं, मगर कानूनी जानकारों का कहना है, कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस मामले में उन्हें सजा सुना चुका है, लिहाजा अब जे वाई ली सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती नहीं दे पाएंगे। जे वाई ली को सजा मिलने के बाद शेयर बाजार में सेमसंग कंपनी के शेयर्स 4 प्रतिशत तक की गिर चुके हैं।

महामारी में भी चीन की GDP 2.3% बढ़ी, भारत की जीडीपी में आ सकती है 7.7% की गिरावटमहामारी में भी चीन की GDP 2.3% बढ़ी, भारत की जीडीपी में आ सकती है 7.7% की गिरावट

Comments
English summary
Vice chairman of Samsung company sentenced to 30 months in jail, the court said - companies will get lessons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X