क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनोखा होगा नजारा: एक के बाद एक धरती के करीब नजर आएंगे शुक्र-शनि-बुध, जानिए कब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अंतरिक्ष में कई खगोलीय घटनाओं ने भी अपना स्वांग रचाया हुआ है, हालांकि इसने वैज्ञानिकों को रोचक शोध करने का मौका दे दिया है, 5 जून से लेकिन 5 जुलाई के बीच तीन ग्रहण ( दो चंद्र ग्रहण और एक सूर्य ग्रहण) का गवाह पूरा विश्न बना था, अब इसके बाद आपको इस महीने एक के बाद कई आकाशीय खूबसूरत घटनाएं देखने को मिलने वाली हैं, दरअसल आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों में कुछ ग्रह धरती के बेहद करीब नजर आएंगे, जिन्हें नग्न आंखों से देखा जा सकता है।

धरती के बेहद करीब होंगे ये ग्रह

धरती के बेहद करीब होंगे ये ग्रह

8 जुलाई को शुक्र ग्रह धरती के बेहद पास होगा इस दौरान आकाश में एक बल्ब जैसी रोशनी दिखाई पड़ने वाली है , जिसे आप आसानी से धरती से निहार पाएंगे, तो वहीं 12 जुलाई को चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के बेहद करीब होंगे।

यह पढ़ें: पायल रोहतगी की बिल्डिंग में मिले कोरोना संक्रमित, अभिनेत्री ने कहा- 'ये पढ़े-लिखे हिंदू लोग हैं'यह पढ़ें: पायल रोहतगी की बिल्डिंग में मिले कोरोना संक्रमित, अभिनेत्री ने कहा- 'ये पढ़े-लिखे हिंदू लोग हैं'

पृथ्वी, सूर्य और बृहस्पति एक साथ सीध में दिखाई देंगे

पृथ्वी, सूर्य और बृहस्पति एक साथ सीध में दिखाई देंगे

तो वहीं 26 जुलाई को बुध ग्रह आसमान में क्षितिज से 17 डिग्री ऊपर होगा, जिसे आसानी से देखा जा सकेगा जबकि 14 जुलाई को पृथ्वी, सूर्य और सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह यानी बृहस्पति एक सीध में नजर आएंगे, जो कि एक बेहद ही खूबसूरत नजारा होगा।

21 जुलाई को शनि होगा धरती के बेहद करीब

21 जुलाई को शनि होगा धरती के बेहद करीब

तो वहीं 16 जुलाई को प्लूटो भी हरकत में होगा तो वहीं 21 जुलाई को शनि ग्रह धरती के बेहद करीब होगा,शनि को देखना भी काफी सुखद होगा, ऐसा संयोग काफी दुर्लभ ही होता है, खगोलविदों के लिए ये बहतु कुछ समझने का मौका होगा।

कुछ खास बातें

कुछ खास बातें

  • शुक्र ग्रह का नामकरण प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी पर हुआ है।
  • मंगल सौरमंडल में सूर्य से चौथा ग्रह है, इसका धरातल लाल है जिस वजह से इसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है।
  • बुध सौरमंडल के आठ ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है।
  • बृहस्पति सूर्य से 5वां और हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है।
  • रोमन सभ्यता ने अपने देवता जुपिटर के नाम पर इसका नाम रखा था।
  • यम या प्लूटो सौर मंडल का दुसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है।
  • प्लूटो को सौरमंडल का सबसे बाहरी ग्रह माना जाता है।

यह पढ़ें: Twitter अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़कीं पायल रोहतगी, कहा-ना गाली दी, ना अपशब्द कहे, फिर ऐसा क्यों?यह पढ़ें: Twitter अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़कीं पायल रोहतगी, कहा-ना गाली दी, ना अपशब्द कहे, फिर ऐसा क्यों?

Comments
English summary
Venus, Mercury, Jupiter, Saturn can be seen with naked eyes in the sky for next few days saya Nasa, here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X