क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेनेज़ुएला में विपक्षी नेता को मिला डोनल्ड ट्रंप का समर्थन

मिल रही रिपोर्ट के अनुसार लाखों लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं. सड़कों पर कई ऐसे गुट भी हैं जो मौजूदा राष्ट्रपति मादुरो के समर्थन में आगे आए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि "मादुरो की नाजायज़ सरकार के कारण वेनेज़ुएला के लोगों को लंबे वक्त से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मैं आज आधिकारिक तौर पर नैशनल असेंबली के अध्यक्ष ख़ुआन गोइदो को देश का अंतरिम राष्ट्रपति स्वीकार करता हूं."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ख़ुआन गोइदो
AFP/Getty Images
ख़ुआन गोइदो

वेनेज़ुएला में चल रहे सरकार विरोध प्रदर्शनों के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विपक्षी नेता ख़ुआन गोइदो को अं​तरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी है.

वेनेज़ुएला में हज़ारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ख़ुआन गोइदो इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कराकास में ख़ुद को देश का "कार्यकारी राष्ट्रपति" घोषित कर दिया है.

इस महीने की शुरुआत में निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी. हाल में संपन्न हुए चुनावों में उन पर वोटो की गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे.

उनके नेतृत्व में बीते कई सालों से वेनेज़ुएला आर्थिक संकट की स्थिति से जूझ रहा है. बढ़ती कीमतों और खाने और दवाईयों की कमी के कारण लाखों लोगों से वेनेज़ुएला से पलायन भी किया है.

वेनेज़ुएला में लाखों लोग सड़कों पर
EPA
वेनेज़ुएला में लाखों लोग सड़कों पर

सरकार के ख़िलाफ़ जाने की अपील

बुधवार के हुए विरोध प्रदर्शनों की आई शुरुआती तस्वीरों से पता चल रहा था कि कुछ प्रदर्शनकारियों की राजधानी में सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई है.

गोइदो वेनेज़ुएला की नैशनल असेंबली के अध्यक्ष हैं. इससे पहले उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो सरकार के ख़िलाफ़ अवज्ञा आंदोलन छेड़ें.

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद एक रात में ही कम से कम चार लोगों की मौत हुई है.

मिल रही रिपोर्ट के अनुसार लाखों लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं. सड़कों पर कई ऐसे गुट भी हैं जो मौजूदा राष्ट्रपति मादुरो के समर्थन में आगे आए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि "मादुरो की नाजायज़ सरकार के कारण वेनेज़ुएला के लोगों को लंबे वक्त से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मैं आज आधिकारिक तौर पर नैशनल असेंबली के अध्यक्ष ख़ुआन गोइदो को देश का अंतरिम राष्ट्रपति स्वीकार करता हूं."

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1088146315979251717

ऑर्गानाइज़ेशन ऑफ़ अमरीकन स्टेस्ट ने भी गोइदो को वेनेज़ुएला के नेता के रूप में स्वीकार कर लिया है.

ऑर्गानाइज़ेशन के महासचिव लिई आलमाग्रो ने कहा, "वेनेज़ुएला के क्रायकारी राष्ट्रपति के रूप में हम ख़ुआन गोइदो को मान्यता देते हैं. देश में फिर से लोकतंत्र की वापसी होनी चाहिए."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Venezuelan opposition leader got Donald Trump's Support
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X