क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेनेजुएला में जेल से भागने की कोशिश में लगी आग, 68 कैदियों की जलकर मौत

वेनेजुएला में कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश में गद्दों में आग लगा दी, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आकर 68 लोगों की मौत हो गई। देश के शीर्ष अभियोजक और कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ने यह जानकारी दी। बता दें कि वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हैं।

Google Oneindia News

काराकास। वेनेजुएला में कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश में गद्दों में आग लगा दी, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आकर 68 लोगों की मौत हो गई। देश के शीर्ष अभियोजक और कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ने यह जानकारी दी। बता दें कि वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हैं। काराबोबो की जेल में लगी आग की घटना यहां की जेलों में होने वाली कई खतरनाक घटनाओं में से एक है।

Venezuela-jail-fire

मामले की जांच के आदेश

चीफ प्रॉसिक्‍यूटर तारेक विलियम साब ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और बताया, 'काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं के मद्देनजर हमने चार प्रॉसिक्‍यूटर्स को अप्‍वाइंट किया है ताकि उसकी जांच की जा सके। जेल में लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है।' उना वेनताना अ ला लिबरटाड नाम के संगठन के अध्यक्ष कार्लोस निएटो ने बताया कि कुछ की मौत जलने के कारण हुई तो कुछ की दम घुट जाने की वजह से। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं जो घटना के वक्त शायद जेल में किसी से मिलने आई होंगी। कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश के लिए गद्दे में आग लगा दी थी और सुरक्षा कर्मी की बंदूक चुरा ली थी। एपी की खबर के अनुसार, घटना से गुस्साए कैदियों के रिश्तेदारों ने जेल के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। अंत में पुलिस को भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। कैदियों के रिश्तेदार वहां हुई घटना के बाद अपने प्रियजनों की स्थिति जानने के लिए वहां इकट्ठे हुए थे।

English summary
Venezuela fire tragedy: 68 die in Carabobo police station cells.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X