क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में थम नहीं रहे अमेरिकी सेना के साथ हादसे, अब आपस में टकराए अमेरिकी वॉरप्‍लेन, 6 लापता

Google Oneindia News

टोक्‍यो। अमेरिका का फाइटर जेट और एक रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। दोनों एयरक्राफ्ट पहले आपस में टकराए और फिर प्रशांत महासागर में क्रैश हो गए। हवा के बीच में हुई इस टक्कर में छह लोगों को कुछ पता नहीं लग सका है जबकि एक को बचा लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जिस क्रू मेंबर को बचाया गया है, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

देर रात दो बजे हुआ हादसा

देर रात दो बजे हुआ हादसा

यूएस मरीन कोर की ओर से कहा गया है कि देर रात करीब दो बजे यह क्रैश हुआ है। इस क्रैश में यूएस नेवी का फाइटर जेट F/A-18 और रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट KC-130 उस समय आपस में टकरा गए जब दोनों एक रेगुलर ट्रेनिंग मिशन पर थे। दोनों ही एयक्राफ्ट ने हिरोशिमा के करीब इवाकुनी एयरबेस से टेक ऑफ किया था। यह क्रैश इस जगह से करीब 320 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। जापान के रक्षा मंत्रालय की ओर से इस पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने दिया बयान

जापान के रक्षा मंत्रालय ने दिया बयान

जापान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि एयरक्राफ्ट में सात क्रू मेंबर्स थे और दोनों जहाज आपस में एक-दूसरे पर चढ़ गए थे। इसके बाद ये शीकोकू द्वीप पर मुरोटो केप से दक्षिण में क्रैश हो गए। मैरीटाइम सेल्‍फ डिफेंस फोर्स का कहना है कि जापान के बचाव कर्मियों ने एक क्रू मेंबर को बचा लिया है और उसकी हालत स्थिर है। मैरीन कोर ने बताया है कि बचाए गए नौसैनिक को इवाकुनी में स्थित अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जापान के अधिकारियों का कहना है कि एफ-18 में दो क्रू मेंबर्स थे तो केसी-130 में पांच सदस्‍य थे।

 एक के बाद एक हादसे से परेशान पेंटागन

एक के बाद एक हादसे से परेशान पेंटागन

जापान में अमेरिकी मिलिट्री के साथ पिछले कुछ समय से हादसों का दौर जारी है। पिछले माह ही अमेरिकी नेवी का एफ-18 हॉर्नेट जेट जापान के ओकिनावा द्वीप पर क्रैश हो गया था। इस फाइटर जेट ने यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर से टेक ऑफ किया था। इस घटना में दो पायलट्स को सुरक्षित बचा लिया गया था। इससे पहले अक्‍टूबर माह के मध्‍य में एमएच'60 सी हॉक एयरक्राफ्ट फिलीपींस में क्रैश हो गया था। इस घटना में करीब एक दर्जन नौसैनिकों को चोट आई थीं। सी हॉक ने भी रोनाल्‍ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर से टेक ऑफ किया था। जापान और अमेरिका के बीच हुए सुरक्षा संबंधों के तहत इस समय 50,000 से ज्‍यादा अमेरिकी सैनिक जापान में तैनात हैं।

Comments
English summary
US warplanes crashed into Pacific Ocean off Japan, 6 missing while one has been rescued.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X