क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका की पाक को चेतावनी, रवैया नहीं बदला तो खो सकता है विशेष सहयोगी देश का दर्जा

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद पर अपना रवैया बदलने की नसीहत दी है। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस बार कड़े शब्दों में पाकिस्तान को समझाया है कि अगर वह अफगानिस्तान में आतंकियों का समर्थन करना नहीं छोड़ता तो जल्द ही वह अमेरिका के विशेष सैन्य सहयोगी देश का दर्जा खो देगा।

अमेरिका की पाक को चेतावनी, रवैया नहीं बदला तो खो सकता है विशेष सहयोगी देश का दर्जा

ट्रंप ने भी लगाई थी फटकार


अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से यह बयान उस वक्त आया है जबकि एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी समूहों का समर्थन किए जाने और आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

गवांना पड़ सकता है विशेष दर्जा


ट्रंप की बात को ही आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान की सरकार 'रुख बदलने' में नाकाम होती है तो उसे अमरीका से मिलने वाले विशेष फायदों को गंवाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को गैर नाटो सहयोगी के तौर पर विशेष दर्ज़ा हासिल है और उसे मदद के तौर पर लाखों डॉलर व अत्याधुनिक सैन्य तकनीकी का लाभ मिलता है। यदि पाकिस्तान ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो बहुत ही जल्द उसे इन सुविधाओं से हाथ धोना पड़ सकता है। बता दें कि पाकिस्तान इस बात से इनकार करता रहा है कि वो तालिबान को शरण देता है।

इस साल अमेरिका ने की थी 350 मिलियन डॉलर की मदद


टिलरसन ने बताया कि इस वर्ष भी पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए 350 मिलियन डॉलर की मदद की गई थी। लेकिन पाकिस्तान हमेशा की तरह आतंकवाद से लड़ने में नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ ऐसे माहौल में काम करना चाहता है जिसमें वह अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ने में अमेरिका के समर्थन को बढ़ावा दे सके। साथ ही आतंकवाद को सुरक्षित पनाहगाह देना बंद करे।

Comments
English summary
US warns Pakistan over Afghan militant support
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X