क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब अमेरिका ने भारत को दी वेनेजुएला से तेल न खरीदने की धमकी, मंत्री के बयान से तमतमाए ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच इस समय तनातनी जारी है। इस तनातनी के बीच ही अमेरिका की ओर से भारत समेत उन तमाम देशों को चेतावनी दी गई है जो वेनेजुएला से तेल खरीदते हैं। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्‍टन की ओर से कहा गया है, 'जो भी देश या कंपनियां 'संकटग्रस्‍त' वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो की चोरी का समर्थन करते हैं, उन्‍हें कभी नहीं भुलाया जाएगा।' बोल्‍टन ने मंगलवार को ट्वीट करके यह वॉर्निंग दी है। बोल्‍टन की यह वॉर्निंग वेनेजुएला के तेल मंत्री और सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए के प्रेसीडेंट मैनुएल क्‍यूवेदो के एक बयान के बाद आई है।

वेनेजुएला के मंत्री के बयान पर भड़का अमेरिका

वेनेजुएला के मंत्री के बयान पर भड़का अमेरिका

मैनुएल पिछले दिनों भारत में आए थे और यहां पर ग्रेटर नोएडा में मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने एक बड़ा बयान दिया था। मैनुएल ने कहा था कि वह भारत को और ज्‍यादा कच्‍चा तेल बेचना चाहते हैं। अमेरिका की ओर से हाल ही में पीडीवीएसए पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमेरिका ने यह प्रतिबंध वेनेजुएला की ओर से होने वोल कच्‍चे तेल के निर्यात को कम करके राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने के मकसद से लगाए हैं। अमेरिका चाहता है कि मादुरो अपना पद छोड़ दें। मैनुएल ने ग्रेटर नोएडा में हुई पेट्रोटेक कॉन्‍फ्रेंस से अलग मीडिया से बात की थी। उन्‍होंने कहा था, 'भारत के साथ हमारे काफी अच्‍छे संबंध हैं और हम इस रिश्‍ते को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। भारत के साथ यह रिश्‍ता आगे भी कायम रहेगा और व्‍यापार चलता रहेगा। हम बस व्‍यापार और इस रिश्‍ते को और विस्‍तार देना चाहते हैं।'

तेल निर्यातकों में तीसरा सबसे बड़ा देश

तेल निर्यातकों में तीसरा सबसे बड़ा देश

वेनेजुएला तीसरा सबसे बड़ा देश है जो भारत को तेल का निर्यात करता है। मैनुएल की भारत यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए बोल्‍टन ने कहा, 'अमेरिका, वेनेजुएला के लोगों की संपत्ति की सुरक्षा करने में अपनी हर ताकत का प्रयोग करेगा और हम सभी देशों को साथ में मिलकर इसी दिशा में काम करने के लिए प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं।' बोल्‍टन ने अपनी ट्वीट के साथ मैनुएल की भारत यात्रा से जुड़ा एक आर्टिकल भी रि-ट्वीट किया था। वेनेजुएला प्रति दिन करीब 1.57 मिलियन बैरल तेल का उत्‍पादन करता है और दो दशक पहले तेल का उत्‍पादन वर्तमान उत्‍पादन से आधा था।

नजरें भारत और चीन पर

नजरें भारत और चीन पर

अमेरिका की ओर से पीडीवीएसए से होने वाले तेल के आयात पर लगाई गई रोक के बाद अब वेनेजुएला चीन और भारत जैसे देशों की तरफ अपनी नजरें लगाए हुए हैं। क्‍यूवेदो जो ऑर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्‍सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक) में प्रेसीडेंट हैं, सोमवार को उन्‍होंने कहा था कि उन सभी देशों की बात सुनना काफी अहम है जो तेल का उपभोग करती हैं ताकि बाजार में मांग और पूर्ति के संतुलन को बरकरार रखा जा सके। उन्‍होंने कहा कि निश्चित तौर पर भारत के साथ उनके देश के बेहतर संबंध हैं और साथ ही सभी ओपेक देशों के साथ भी अच्‍छे रिश्‍ते हैं। उनकी मानें तो वह आगे भी तेल का उपभोग करने वाले सभी देशों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते बरकरार रखना चाहेंगे ताकि स्थिरता और संतुलन बना रहे।

अमेरिका की वजह से 20 बिलियन डॉलर का नुकसान

अमेरिका की वजह से 20 बिलियन डॉलर का नुकसान

अमेरिका की वजह से वेनेजुएला को 20 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। यह नुकसान ऐसे समय हुआ है जब वेनेजुएला पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है और यहां की अर्थव्‍यवस्‍था बड़े पैमाने पर तेल पर ही निर्भर है। लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है और अनुमान के मुताबिक यहां पर 300 बिलियन बैरल तेल मौजूद है। यह आंकड़ों सऊदी अरब से भी ज्‍यादा है जिसके पास अभी 266 बिलियन बैरल तेल का भंडार है।

Comments
English summary
US has warned nations including India against buying oil from Venezuela.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X