क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में भयानक ट्रेन हादसा, कई लोगों के मरने और घायल होने की खबर

अमेरिका में सिएटल से शिकागो जाने वाली ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, सितंबर 26: अमेरिका में शनिवार को सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एक एमट्रैक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें कोई लोगों के मारे जाने की आशंका है। ये ट्रेन उत्तर-मध्य मोंटाना में पटरियों से उतरने के बाद हादसे का शिकार हो गई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।

Recommended Video

America Train Accident: अमेरिका में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी Train,3 की मौत,50 घायल | वनइंडिया हिंदी
अमेरिका में ट्रेन हादसा

अमेरिका में ट्रेन हादसा

डिस्पैचर स्टार टायलर ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पटरी से ट्रेन के उतरने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक हादसे को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई हैं और अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर कितने लोग हताहत हुए हैं। एम्पायर बिल्डर ट्रेन शाम चार बजे पटरी से उतर गई। एमट्रैक के प्रवक्ता जेसन अब्राम्स ने एक बयान में कहा, जोप्लिन के पास, जहां हादसा हुआ है वो एक छोटा गांव है। दुर्घटना स्थल हेलेना के उत्तर में लगभग 150 मील (241 किलोमीटर) और कनाडा के साथ सीमा से लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) दूर है।

147 यात्री थे सवार

147 यात्री थे सवार

प्रवक्ता अब्राम्स ने कहा कि ट्रेन में लगभग 147 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। ट्रेन में एक यात्री मेगन वेंडरवेस्ट, जो सिएटल में एक दोस्त से मिलने जा रही थी, उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वह ट्रेन के पटरी से उतरने से जाग गई थी। मिनियापोलिस के रहने वाले वेंडरवेस्ट ने कहा कि, "मुझे ऐसा लग रहा था कि हम पटरी से उतर रहे हैं, ईमानदारी से कहूं मैं काफी डर गया था क्योंकि मैंने ट्रेनों के पटरी से उतरने की कहानियां सुनी हैं।" उन्होंने कहा कि, फिर मैंने अपने आप से कहा कि, ऐसा कैसे हो सकता है, हमारी ट्रेन पटरी से कैसे उतर सकती है। ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने टाइम्स को बताया कि, जब वो हादसे के बाद ट्रेन से निकले तो उन्होंने देखा कि पीछे वाला डिब्बा उनके डिब्बे पर चढ़ गया था। और ट्रेन के कई डिब्बे पूरी तरह से पलट चुके थे।

राहत और बचाव कार्य

राहत और बचाव कार्य

वहीं प्रवक्ता अब्राम्स ने कहा कि एमट्रैक स्थानीय अधिकारियों के साथ घायल यात्रियों को ले जाने और अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में ट्रेन के कई डिब्बों को पलटा हुआ देखा जा रहा है। वहीं, यात्री ट्रैक के किनारे खड़े थे, कुछ सामान ले जा रहे थे।

अमेरिका में मिला कोरोना का सबसे खतरानक वेरिएंट R.1, जानिए इसके बारे में सबकुछअमेरिका में मिला कोरोना का सबसे खतरानक वेरिएंट R.1, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Comments
English summary
In the US, a train from Seattle to Chicago has an accident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X