क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने दागी थाड मिसाइल

By Amit
Google Oneindia News

वॉशिंगटन। नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च कर दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था और इस बीच रविवार को अमेरिका ने भी ऐसी ही एक मिसाइल का परीक्षण कर सभी को चौंकाना वाला काम किया है। अमेरिका ने अलास्का में प्रशांत महासागर के ऊपर इस मिसाइल का परीक्षण किया है। नॉर्थ कोरिया और अमेरिका ने इन मिसाइल परीक्षणों के बाद दुनिया में सुरक्षा सकंट को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नॉर्थ के कोरिया की तर्ज पर अमेरिका ने लॉन्च की मिसाइल

अमेरिका ने लॉन्च किया 'थाड'

अमेरिका ने लॉन्च किया 'थाड'

अमेरिकी फोर्स ने नॉर्थ कोरिया के लॉन्च के दो दिन बाद ही मिसाइल-इंटरसेप्टर का परीक्षण किया जिसे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थापित किये जाने की उम्मीद है। इस मिसाइल का नाम 'टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस' (थाड) है। हालांकि अमेरिकी फोर्स के अनुसार, थाड एक मीडियम रेंज की मिसाइल है जो इंटरकोंटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल में अवरोध उत्पन्न नहीं कर सकती है और पिछले एक माह से इसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी। वहीं, यूएस मिसाइल डिफेंस डायरेक्टर सैम ग्रिवेस ने थाड को सिर्फ उभरते खतरों से निपटने के लिए एक कोशिश बताया है।

कोरियाई प्रायद्वीप पर अमेरिका ने भेजे फाइटर विमान

कोरियाई प्रायद्वीप पर अमेरिका ने भेजे फाइटर विमान

नॉर्थ कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के बाद यूएस ने बी-1 बॉम्बर्स के साथ दक्षिण कोरिया और जापान एयर फोर्स के लड़ाकू विमान ने 10 घंटे के द्विपक्षीय मिशन में हिस्सा लेते हुए अभ्यास किया। उस दौरान पैसिफिक एयर फोर्सेज कमांडर जनरल टैरेंस ओ शॉनेसी ने तो यहां तक कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हम त्वरित, घातक अैर भारी बल से अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका ने चीन पर डाला दबाव

अमेरिका ने चीन पर डाला दबाव

नॉर्थ कोरिया की इस हरकत के बाद अमेरिका ने चीन पर दबाव डाला है। अमेरिका ने इस प्रकार के खतरों से निपटने के लिए चीन को नॉर्थ कोरिया पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को कहा है। यहां तक कि मिसाइल लॉन्च के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि नॉर्थ कोरिया को रोकने के लिए चीन कुछ नहीं कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि अगर चीन चाहे तो आसानी से नॉर्थ कोरिया को रोक सकता है।

नॉर्थ कोरिया ने लॉन्च किया था बैलेस्टिक मिसाइल

नॉर्थ कोरिया ने लॉन्च किया था बैलेस्टिक मिसाइल

नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को देर रात बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किया था जो जापान सागर में जाकर गिरा था। वहीं, नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी इस नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज पूरे अमेरिका को लक्ष्य बनाने में सक्षम का दावा किया है।

Comments
English summary
US tests missile after North Korea launches ICBM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X