क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने खारिज किया साउथ चाइना सी पर चीन का दावा, बताया-गैरकानूनी कब्‍जा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने साउथ चाइना सी पर चीन के दावे को सिरे से नकार दिया है। साथ ही कहा है कि चीन का यह दावा पूरी तरह से गैरकानूनी है और खुले एवं मुक्‍त हिंद प्रशांत क्षेत्र को चुनौती देता है। अमेरिका ने कहा है कि चीन के पास मनमाने ढंग से इस हिस्‍से पर अपनी नीतियां लागू करने का कोई अधिकार नहीं है। व्‍हाइट हाउस की तरफ से सोमवार को चीन के खिलाफ यह बड़ी प्रतिक्रिया दी गई है।

South-china-sea.jpg

Recommended Video

America ने South China Sea में China की दादागिरी एक झटके में उतार दी! | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-चीन के लिए ईरान ने भारत को चाबहार पोर्ट प्रोजेक्‍ट से हटायायह भी पढ़ें-चीन के लिए ईरान ने भारत को चाबहार पोर्ट प्रोजेक्‍ट से हटाया

दुनिया हड़पने की नीति की जगह नहीं

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयेा की तरफ से साउथ चाइना सी पर चीन के दावे को लेकर बड़ी बात कही गई है। पोंपेयो ने कहा है कि चीन की 'दुनिया को हड़पने की नीति' की आज 21वीं सदी में कोई जगह नहीं है। नीति संबंधी एक बड़ी घोषणा करते हुए पोंपेयो ने कहा, दुनिया, चीन को इस बात की मंजूरी नहीं देगी कि वह दक्षिण चीन सागर को अपना साम्राज्य समझे। पोंपेयो ने इसके साथ ही दक्षिण एशिया में मौजूद अमेरिका के सहयोगियों और साझीदारों के सम्प्रभु अधिकारों की रक्षा करने के लिए उनके साथ खड़े होने की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि उनके ये अधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उनके अधिकारों एवं दायित्वों के अनुरूप हैं। अमेरिका ने कहा कि वह समुद्रों की सुरक्षा और सम्प्रभुता के सम्मान की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ा है। साथ ही साउथ चाइना सी पर हर 'ताकतवर की चीज जायज' होने की बात खारिज करता है।

साउथ चाइना सी पर मौजूद यूएस नेवी

पोंपेयो के मुताबिक चीन समुद्री दावों को कानूनी तौर पर लागू नहीं कर सकता। ट्रंप प्रशासन की इस घोषणा का कई अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया। पोंपेयो का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहले से ही साउथ चाइना सी पर अमेरिकी नेवी के शक्तिशाली एयरक्राफ्ट कैरियर्स निमित्‍ज और रोनाल्‍ड रीगन मौजूद हैं। करीब 120 फाइटर जेट्स के साथ अमेरिका इस हिस्‍से पर मिलिट्री एक्‍सरसाइज कर रहा है। इन दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर्स की तरफ से चीनी नौसेना का पार्सल आईलैंड के करीब चुनौती दी गई है। यह आईलैंड वियतनाम के करीब है और चीन की परमाणु पनडुब्‍बी के बेस हैनान आईलैंड के उत्‍तर में है।

Comments
English summary
US strongly rejectes China's claim on South China Sea, supports ASEAN countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X