क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आइस बकेट चैलेंज' पर अमेरिका ने डाला ठंडा पानी, ओबामा ने भी ठुकराया

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। दुनियाभर में अपने अलग अंजाद के लिए चर्चित हो रहे 'आइस बकेट चैलेंज' पर अमेरिकी सरकार के विदेश विभाग ने ठंडा पानी डाल दिया है। विदेश विभाग ने इस आइस बकेट चैलेंज पर प्रतिबंद्ध लगा दिया है। विदेश विभाग ने सूचना जारी कर अमेरिकी राजदूतों व अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों को इस चैलेंज से दूर रहने को कहा है।

ice bucke challange

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैरी हार्फ ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि आइस बकेट चैलेंज से दूरी बनाने का यह निर्देश सिर्फ राजदूतों के लिए नहीं है। फेडरल गवर्मेंट के नियमानुसार सरकारी अधिकारी किसी भी ऐसे काम को नहीं कर सकते, जो निजी हित में हो, फिर चाहे वो कितना ही सम्मानीय क्यों न हो। इनमें सरकारी अधिकारी और राजदूत भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि आइस बकेट चैलेंज चैरिटीके लिए किया जाने वाला स्टंट है। चैलेंज के तहत व्यक्ति को ठंडे पानी और 'आइस क्यूब' से भरी बाल्टी अपने सिर पर उड़ेलनी होती है। चैलेंज लेने वाले शख्स को तीन अन्य लोगों को यह चैलेंज करना होता है। यह चैलेंज एमियोट्रॉफ़िक लैटरल स्कलिरॉसिस बीमारी से संबंधित रिसर्च में 100 डॉलर डोनेशन के लिए यह चैलेंज दुनियाभर में वायरल हो चुका है।

जहां एक ओर दुनियाभर की सेलेब्रिटीज इस चुनौती को स्वीकार कर चैरिटी जमा कर रहे हैं तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस चैलेंज को ठुकरा दिया है। पूर्व सीनेटर दिवंगत रॉबर्ट एफ कैनेडी की 86 वर्षीय पत्नी एथेल कैनेडी ने ओबामा को यह चैलेंज दिया था। हालांकि, ओबामा ने कहा कि वे इस बीमारी के लिए डोनेशन जरुर देंगे।
क्या है आइस बकेट चैलेंज

एमियोट्रॉफ़िक लैटरल स्कलिरॉसिस नाम की बीमारी के संबंध में जागरुकता फैलाना के लिए लोग अपने सिर पर बर्फीले पानी की बाल्टी डालते हैं। इसके बाद वो तीन अन्य व्यक्ति को चुनैती देते है। अगर व्यक्ति चैलेंज स्वीकार करने के इंकार कर देता है तो उसे इस एसोसिएशन को 100 डॉलर सहायता राशि देनी होती है।

कैसे हुई आइस बकेट चैलेंज की शुरुआत

सबसे पहले इस चैलेंज की शुरुआत अमेरिका में हुई। अमेरिकी बेसबॉल प्लेयर और एमियोट्रोफिक लैटरल बीमारी से पीड़ित पेटे फ्रेट्स ने इस चैलेंज की शुरुआती की और इसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया।

वाइरल हो गया आइस बकेट चैलेंज

इस चुनौती की शुरुआत 1 जून से 13 अगस्त को हुई। इसकी शुरुआत से अबतक 'आइस बकेट चैलेंज' के 1.2 मिलियन वीडियो फेसबुक पर शेयर किए जा चुके हैं।

Comments
English summary
US diplomats banned from Ice Bucket Challenge The charity stunt has lured athletes, celebrities, politicians and rock stars and gone viral on the Internet, but don’t look for US diplomats to get in on the fun.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X