क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार नार्थ कोरिया के बाहर चीन गए किम जोंग उन और अमेरिका को भी नहीं हुई खबर

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने अचानक चीन दौरे से अमेरिका में भी हलचल मचा दी है। किम जोंग और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप मई में मुलाकात कर सकते हैं और इस मुलाकात से पहले किम का चीन पहुंचना वाकई हैरान करने वाली है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने अचानक चीन दौरे से अमेरिका में भी हलचल मचा दी है। किम जोंग और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप मई में मुलाकात कर सकते हैं और इस मुलाकात से पहले किम का चीन पहुंचना वाकई हैरान करने वाली है। उससे भी ज्‍यादा हैरानी इस बात पर होती है कि जिस अमेरिका के इंटेलीजेंस सिस्‍टम को दुनिया में बेस्‍ट माना जाता है उसे भी इस बात की कोई खबर नहीं थी कि किम, चीन जा रहे हैं। निश्चित तौर पर चीन ने यहां पर अमेरिका से एक बाजी जीत ली है। साल 2011 में सत्‍ता संभालने के बाद पहला मौका है जब वह अपने देश से बाहर गए हैं। उनके चीन दौरे के बार में सिर्फ तीन लोगों को ही मालूम है।

kim-jong-un-us-north-korea

अमेरिका ने खबरों पर क्‍या कहा

इस बात की चर्चा जोरों पर है कि किम ने बीजिंग में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। दोनों के बीच हुई मुलाकात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और बस कुछ बातों के आधार पर ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं ने मुलाकात में कई अहम बातों पर चर्चा की है। व्‍हाइट हाउस का कहना है कि उसकी नजरें ट्रंप और किम की संभावित मुलाकात पर टिकी हैं। व्‍हाइट हाउस के डिप्‍टी प्रेस सेक्रेटरी राज शाह ने इस पर कहा, 'हमारी नजरें अब से कुछ माह बाद होने वाली ट्रंप और किम की मुलाकात पर टिक गई हैं।' जब राज शाह से पूछा गया कि किम जोंग उन इस समय चीन में हैं तो उन्‍होंने इस तरह की खबरों की सत्‍यता पर कोई टिप्‍पणी करने से ही इनकार कर दिया। राज शाह ने कहा कि अभी हम इस तरह की खबरों की कोई पुष्टि नहीं कर सकते हैं। हमें नहीं मालूम है कि इन खबरों में कितनी सच्‍चाई है। राज शाह ने इस पर कहा, 'मैं सिर्फ यही कहूंगा कि वर्तमान समय में हम नॉर्थ कोरिया के साथ एक बेहतर मुकाम पर हैं और ऐसा इसलिए है क्‍योंकि राष्‍ट्रपति ने ज्‍यादा से ज्‍यादा देशों को इसमें शामिल किया है और दुनिया ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और नॉर्थ कोरिया बातचीत के लिए राजी हुआ है।'

बेहतर होगा चीन से ही मांगे जवाब

ऐसा लग रहा है कि अमेरिका को किम के इस दौरे के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। व्‍हाइट हाउस के डिप्‍टी प्रेस सेक्रेटरी राज शाह ने सोमवार को मीडिया से कहा कि वह अभी इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं कर सकते हैं और अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि जो भी बातें आ रही हैं वे वाकई में सही हैं या नहीं। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता जूलिया मैसन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बस इतना ही जवाब दिया, 'बेहतर होगा कि इस बारे में चीन से ही सवाल पूछे जाएं।' वहीं दक्षिण कोरिया की ओर से भी कहा गया है कि उनके पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी कि किम जोंग उन चीन जा रहे हैं। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चुपचाप चीन का दौरा किया है। ब्‍लूमबर्ग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। किम के इस दौरे के बारे में ज्‍यादा जानकारी जैसे वह कहां रुके थे और उन्‍होंने किनसे मुलाकात की थी, फिलहाल मौजूद नहीं है। संवेदनशीलता की वजह से उन तीन लोगों की पहचान भी सार्व‍जनिक नहीं की गई है जिन्‍हें इस दौरे के बारे में पहले से ही मालूम था।

हिंदी में यह भी पढ़ें-डोनाल्‍ड ट्रंप से मीटिंग से पहले शी जिनपिंग ने किम जोंग उन को टिप्‍स देने बुलाया चीनहिंदी में यह भी पढ़ें-डोनाल्‍ड ट्रंप से मीटिंग से पहले शी जिनपिंग ने किम जोंग उन को टिप्‍स देने बुलाया चीन

Comments
English summary
According to White House, US was not aware with North Korean leader Kim Jong Un's surprise China visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X