क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्वी सागर में तनाव! US और दक्षिण कोरिया ने 'तानाशाह' किम को दिया जवाब, दागी मिसाइलें

मंगलवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के F-15K और अमेरिका के F-16 फाइटर जेट ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर नार्थ कोरिया को जवाब दिया था।

Google Oneindia News

सियोल/वाशिंगटन, 5 अक्टूबर: उत्तर कोरिया के 'तानाशाह' किम जोंग उन ने जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। अब खबर है कि इसके जवाब में दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने भी चार मिसाइलें लॉन्च कर (US, South Korea launched four missiles) अपनी ताकत दिखाई है। नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में साउथ कोरिया के F-15K और अमेरिका के F-16 फाइटर जेट ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर तानाशाह किम को डराने की कोशिश की है।

किम जोंग उन को मिला करारा जवाब

किम जोंग उन को मिला करारा जवाब

खबर के मुताबिक अमेरिका और साउथ कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण का जवाब देते हुए बुधवार सुबह कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से चार मिसाइलें लॉन्च कीं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने मंगलवार सुबह जापान के आसमान में बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे। इसके 24 घंटे बाद ही अमेरिका और साउथ कोरिया ने साझा मिसाइल परीक्षण का दूसरा अभ्यास किया।

अमेरिका और द.कोरिया ने दागी मिसाइलें

अमेरिका और द.कोरिया ने दागी मिसाइलें

इससे पहले, मंगलवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के F-15K और अमेरिका के F-16 फाइटर जेट ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर नार्थ कोरिया को जवाब दिया था। दोनों देश इस दौरान फायरिंग रेंज के पश्चिम में एक वर्चुअल लक्ष्य पर हवा से सतह पर फायरिंग की।

जापान के ऊपर से मिसाइलें गुजर गईं

जापान के ऊपर से मिसाइलें गुजर गईं

दक्षिण कोरिया ने इस मिसाइल परीक्षण पर कहा कि उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी थी। जिसके जवाब में उनकी और अमेरिका की सेना ने समुद्र में कई मिसाइलें दागी हैं। बता दें कि मंगलवार को उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइलें दागी थीं जिसके बाद जापान में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। इस घटना के बाद जापान के कई नागरिकों को शेल्टर होम में शिफ्ट करना पड़ा था। जापान ने लोगों से बाहर निकलने को लेकर अलर्ट जारी किया था।

जापान के लोग दहशत में

जापान के लोग दहशत में

जब तानाशाह किम जोंग के इशारे पर टोक्यो के ऊपर से मिसाइल गुजर रही थी तो लोग दहशत में आ गए थे। बाद में जानकारी मिली की बैलिस्टिक मिसाइल नॉर्थ कोरिया ने दागी थी। यह मिसाइल टोक्यो के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में गिर गई।

अमेरिका समझाता है पर नॉर्थ कोरिया मानता ही नहीं है

अमेरिका समझाता है पर नॉर्थ कोरिया मानता ही नहीं है

वहीं, किम जोंग उन की इस हरकत पर दक्षिण कोरिया ने चिंता जताई है। हालांकि, इससे विमान या जहाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बता दें कि, अमेरिका और साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया से कई बार कहा है कि वह मिसाइल टेस्ट करना बंद कर दे। लेकिन तानाशाह किम जोंग उन हैं कि मानते ही नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक किम जोंग उन अमेरिका और दक्षिण कोरिया के पिछले सप्ताह हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास से काफी नाराज है और इसलिए वह मिसाइलें दागता चला जा रहा है।

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी ने यूक्रेन से कहा, बातचीत से निकलेगा हल, जेलेंस्की बोले,'हम पुतिन से बात नहीं करेंगे'ये भी पढ़ें :पीएम मोदी ने यूक्रेन से कहा, बातचीत से निकलेगा हल, जेलेंस्की बोले,'हम पुतिन से बात नहीं करेंगे'

Comments
English summary
The United States and South Korea launched four missiles off the east coast of the Korean Peninsula on Wednesday morning, in response to North Korea's provocative test launch of a ballistic missile over Japan.This test was the allies' second exercise within 24 hours, following North Korea's launch of a ballistic missile over Japan on Tuesday morning, CNN reported.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X