क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्‍वाइॅन्‍ट मिलिट्री एक्‍सरसाइज सस्‍पेंड करने पर राजी अमेरिका-साउथ कोरिया

अमेरिका और साउथ कोरिया अगस्‍त में होने वाली ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री ड्रिल को सस्‍पेंड करने पर राजी हो गए हैं। सोमवार को अमेरिका और साउथ कोरिया के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका और साउथ कोरिया अगस्‍त में होने वाली ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री ड्रिल को सस्‍पेंड करने पर राजी हो गए हैं। सोमवार को अमेरिका और साउथ कोरिया के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की। 12 जून को सिंगापुर में नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात में 'वॉर गेम्‍स' को खत्‍म करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद ही इस मिलिट्री ड्रिल का सस्‍पेंड किया गया है।

जारी हुआ आधिकारिक बयान

जारी हुआ आधिकारिक बयान

साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है, 'साउथ कोरिया और अमेरिका अगस्‍त में होने वाली फ्रीडम गार्डियन मिलिट्री ड्रिल से जुड़ी सभी गतिविधियों को सस्‍पेंड करने पर सहमत हो गए हैं।' वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की ओर से भी इस बयान की पुष्टि की गई है और साथ ही कहा गया है कि इसे लेकर एक मीटिंग रक्षा और विदेश सचिवों के बीच होगी। इसके अलावा ट्रंप के नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर भी इस मुद्दे पर इस हफ्ते मीटिंग करेंगे। पेंटागन की प्रवक्‍ता दाना व्‍हाइट ने कहा, 'हम अभी अतिरिक्‍त कार्यवाही में यह सहयोग कर रहे हैं। अभी तक यह फैसला नहीं किया गया है कि इस वॉरगेम को आगे भी सस्‍पेंड रखा जाएगा।'

कई अमेरिकी रक्षा अधिकारी अचंभे में

कई अमेरिकी रक्षा अधिकारी अचंभे में

पिछले वर्ष 17,500 अमेरिकी और 50,000 से ज्‍यादा साउथ कोरियन सैनिकों ने उलिची फ्रीडम गार्डियन ड्रिल्‍स में हिस्‍सा लिया था। यह एक्‍सरसाइज ज्‍यादा कंप्‍यूटराइज्‍ड एक्‍शन पर आधारित थी। इसमें लाइव फील्‍ड ड्रिल्‍स जिसमें हथियारों, टैंक्‍स या एयरक्राफ्ट का प्रयोग होता हो, ऐसा कुछ नहीं था। अमेरिका और साउथ कोरिया की एक्‍सरसाइज हर वर्ष बसंत के मौसम में होती है। इन एक्‍सरसाइज फोएल ईगल और मैक्‍स थंडर ड्रिल्‍स नाम दिया गया था और ये दोनों ही एक्‍सरसाइज पिछले माह खत्‍म हुई है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के मिलिट्री ड्रिल को खत्‍म करने के इस फैसले से कई अमेरिकी सेना के कई पूर्व और वर्तमान अधिकारी हैरान थे। उन्‍हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी ही नहीं थी।

काफी महंगी होती है एक एक्‍सरसाइज

काफी महंगी होती है एक एक्‍सरसाइज

पेंटागन की ओर से अभी तक यह बात सार्वजनिक नहीं की गई है कि पूर्व में और आगे होने वाली ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री ड्रिल्‍स में की लागत कितनी है। लेकिन ट्रंप बार-बार इसे अत्‍यधिक महंगा करार दे चुके हैं। उन्‍होंने इस एक्‍सरसइज को रोकने के पीछे यही एक अहग वजह बताई थी। अमेरिका का रक्षा बजट इस वर्ष के लिए 700 बिलियन डॉलर है और विशेषज्ञों की मानें तो इस एक एक्‍सरसाइज पर हजारों करोड़ों डॉलर खर्च हो जाते हैं।

Comments
English summary
US and South Korea agree to suspend a joint military exercise. The exercise was scheduled for August and officials have confirmed the news on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X