क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: सामने आया चीन को बैन करने वाला अमेरिकी प्‍लान, 18 प्‍वाइंट्स वाले प्‍लान में भारत का जिक्र

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस की वजह से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर सांसदों की तरफ से दबाव डाला जा रहा है कि वह चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसी के तहत सीनेटर थॉम टिलीज की तरफ से 18 प्‍वाइंट का एक प्‍लान सामने लाया गया है। इस प्‍लान में थॉम ने भारत का जिक्र भी किया है। थॉम ने चीन की जिनपिंग सरकार को झूठा और धोखेबाज बताया है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी सरकार ने दुनिया को कोरोना वायरस पर धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें-अब बोलने से भी है कोरोना वायरस के फैलने का खतरायह भी पढ़ें-अब बोलने से भी है कोरोना वायरस के फैलने का खतरा

मजबूत मिलिट्री संबंधों की वकालत

मजबूत मिलिट्री संबंधों की वकालत

सीनेटर टिलीज ने जो प्‍लान दिया है उसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय साझेदारों जैसे भारत, ताइवान और वियतनाम के साथ सैन्‍य संबंधों को और मजबूत किया जाए। उन्‍होंने इन तीन देशों को और ज्‍यादा मिलिट्री उपकरण बेचने की बात भी कही है। इसके साथ ही टिलीज ने मैन्‍यूफैक्‍चरिंग चेन को चीन से हटाने के लिए भी कहा है। गुरुवार को आए इस प्‍लान में कहा गया है, 'चीन की सरकार ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से इसे छिपाया और इसकी वजह से वैश्विक महामारी सामने आई जिसने कई अमेरिकियों की जिंदगी मुसीबत में डाल दी है।' इसमें आगे कहा गया है, 'यही वह सरकार है जो अपने नागरिकों को लेबर कैंप्‍स में रखती है, अमेरिका की टेक्‍नोलॉजी और नौकरी चुराती है और हमारे साथियों की संप्रभुता को खतरे में डालती है।'

सांसद बोले ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा

सांसद बोले ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा

टिलीज ने कहा, 'यह अमेरिका और दुनिया को जगाने के लिए एक बहुत बड़ा मौका है। मेरा प्‍लान कोविड-19 के बारे में झूठ बोलने के लिए चीनी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराने, अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था की सुरक्षा करने, चीनी सरकार पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के बारे में है।' इस प्‍लान में 20 मिलियन डॉलर की फंडिंग के साथ चीन को जवाब देने की बात कही गई है। टिलीज के प्‍लान में जापान को उसकी मिलिट्री को फिर से तैयार करने और जापान, दक्षिण कोरिया को आक्रामक मिलिट्री उपकरणों की बिक्री करने की बात भी कही गई है।

चीन से मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट्स को हटाया जाए

चीन से मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट्स को हटाया जाए

टिलीज ने कहा, 'चीन से मैन्‍यूफैक्‍चरिंग को हटा कर अमेरिका में वापस लाया जाए और धीरे-धीरे चीन पर हमारी निर्भरता को खत्‍म किया जाए। चीन को हमारी टेक्‍नोलॉजी चुराने से रोकिए और उन अमेरिकी कंपनियों को आर्थिक प्रोत्‍साहन दिया जाए जो फिर से हमें तकनीकी फायदा पहुंचाने में मदद करें। चीनी हैकर्स के खिलाफ साइबर सिक्‍योरिटी को और मजबूत करें।' टिलीज ने ट्रंप से अपील की है कि अमेरिकी टैक्‍सपेयर के धन को चीनी सरकार के प्रयोग से बचाना होगा। उनका कहना था कि चीनी सरकार अमेरिका के पैसे का प्रयोग कर्जा चुकाने के लिए कर रही है। उन्‍होंने कहा चीनी कंपनियों जैसे हुआवेई को बैन किया जाए।

झूठ बोलने वाली चीनी सरकार हो बैन

झूठ बोलने वाली चीनी सरकार हो बैन

इसी प्‍लान में उन्‍होंने चीनी सरकार को झूठ बोलने के लिए बैन करने की वकालत की है। सिर्फ इतना ही नहीं बीजिंग में साल 2022 में होने वाले विंटर ओलंपिक्‍स को भी वहां से वापस लाने के लिए कहा गया है। टिलीज ने अपने प्‍लान में यह अपील भी की है कि अमेरिका के अंदर जारी चीनी प्रपोगेंडे को रोका जाए। चीन के सरकारी मीडिया संस्‍थानों को झूठ बोलने की मशीनरी के तौर पर देखा जाए।

Comments
English summary
US senator appeals Trump for deepening military ties with India to stop China amid coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X