क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो साल का बजट पास करने पर अमरीकी सीनेट की मुहर

अमरीकी सीनेट में पिछले महीने नया बजट पास नहीं होने से दफ्तरों पर लग गए थे ताले.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीका
Getty Images
अमरीका

अमरीकी सीनेट ने अगले दो साल के लिए रक्षा और कुछ दूसरी घरेलू योजनाओं के लिए 400 अरब डॉलर के बजट को पास कर दिया है.

डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसद बातचीत के दौर के बाद इस खर्च पर सहमति देने के लिए राजी हुए.

रिपब्लिकन सांसद मिच मैक्कानेल और डेमोक्रैट सांसद चक शूमर ने इस मामले पर मध्यस्थता की थी.

इस विधेयक को सीनेट और प्रतिनिधि सभा में पास होना ज़रूरी है. माना जा रहा था कि इन दोनों सदनों में इस बिल का विरोध होगा.

इस विधेयक को संसद में मंज़ूरी मिलना ज़रूरी था क्योंकि सरकार के पास सिर्फ़ गुरुवार रात तक का ही सरकारी खर्च चलाने के लिए बजट था इसके बाद फिर से सरकारी दफ्तरों पर ताला लगने की नौबत आ सकती थी.

इससे पहले, पिछले महीने केंद्र सरकार के हज़ारों कर्मचारी काम पर नहीं जा सके थे क्योंकि नया बजट सीनेट में पास नहीं हो पाया था.

बिल के पास होने पर इसलिए संशय जताया जा रहा था कि क्योंकि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रैट और रिपब्लिकन सांसद इसका विरोध कर रहे थे.

क्या है मुद्दा?

मिच मैक्कानेल
EPA
मिच मैक्कानेल

दरअसल, समस्या 'डेफ़र्ड एक्शन फ़ॉर चाइल्डहुड अराइवल्स' यानी डीएसीए को लेकर है जिसे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुरू किया था.

डोनल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद पिछले साल इसे बंद कर दिया. इसमें प्रवासियों के बच्चों को क़ानूनी अधिकार मिलते हैं. इन्हें अमरीका में ड्रीमर्स नाम दिया गया है.

इनमें वो हैं जो ग़ैरकानूनी रूप से बच्चों के रूप में आए, उन्हें मां-बाप या कोई और लेकर आया और वो अमरीका में ही पले-बढ़े. इनमें ज्यादातर मेक्सिको और मध्य अमरीका से आए हुए बच्चे हैं.

ट्रंप ने पिछले साल कहा था कि पांच मार्च को डीएसीए को खत्म कर देंगे. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस से उस क़ानून में सुधार का प्रस्ताव लाने को कहा जो ड्रीमर्स को प्रत्यर्पित करने से रोकता है.

डेमोक्रैट सांसदों ने सरकार के खर्च के लिए अस्थायी निधि से समर्थन वापस ले लिया ताकि डीएसीए पर सरकार को बातचीत के लिए मजबूर किया जा सके.

सीनेट का गणित

सीनेट के नियमों के तहत किसी बिल को पास कराने के लिए 100 सदस्यों वाले सदन में 60 वोटों की ज़रूरत पड़ती है.

सीनेट में फ़िलहाल 51 रिपब्लिकन हैं और उन्हें बजट पास कराने के लिए कुछ डेमोक्रेट सीनेटरों के समर्थन की ज़रूरत है.

साल 2013 में भी कुछ इन्हीं वजहों से सरकार का कामकाज 16 दिनों के लिए बंद हो गया था.

कहा जाता है कि उस गतिरोध में सरकार को दो अरब डॉलर का नुक़सान हुआ था.

सरकार के कामकाज पर असर

अमरीका का बजट एक अक्टूबर से पहले पारित हो जाना चाहिए. इसी दिन से संघीय सरकार के वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है.

लेकिन अतीत में कई बार ऐसा हो चुका है कि कांग्रेस समयसीमा के भीतर बजट पारित नहीं करा पाई है और इस पर सौदेबाज़ी नए साल में भी चलती रही है.

लेकिन इसके लिए संघीय एजेंसियों के लिए अस्थाई आधार पर पैसे का इंतज़ाम कर दिया जाता है.

लेकिन पिछले महीने कांग्रेस फ़ंडिंग जारी रखने के मुद्दे पर सहमति बनाने में नाकाम रही और कई संघीय एजेंसियों ने काम करना बंद कर दिया.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
US Senate stamp on passing two-year budget
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X