क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: तीसरी बहस से पहले खुद का कोरोना टेस्‍ट कराएंगे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि वह 22 अक्‍टूबर को होने वाली तीसरी बहस से पहले अपना कोविड-19 टेस्‍ट कराएंगे। पहली बहस 29 सितंबर को हुई थी और इसके बाद दो अक्‍टूबर को ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। ट्रंप को वॉल्‍टर रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और पिछले एक हफ्ते से वह चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं।

trump-covid-test.jpg

यह भी पढ़ें-बाइडेन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे बराक ओबामायह भी पढ़ें-बाइडेन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे बराक ओबामा

दूसरी बहस हो गई थी कैंसिल

रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्‍ड ट्रंप बतौर राष्‍ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल की तरफ देख रहे हैं। 15 अक्‍टूबर को दूसरी बहस होनी थी और कोविड के मद्देनजर इसे वर्चुअली आयोजित करने की योजना थी। लेकिन ट्रंप ने इस बहस में हिस्‍सा लेने से साफ इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि वर्चुअली बहस समय की बर्बादी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से ट्रंप का सामना अब आखिरी और तीसरी बहस में होगा। पहली बहस के बाद ट्रंप की लोकप्रियता पर खासा असर पड़ा है। 22 अक्‍टूबर को होने वाली बहस के लिए विषयों का चयन हो चुका है। ट्रंप के कैंपेन की तरफ से इन टॉपिक्‍स को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। कैंपेन का कहना है कि आयोग की तरफ से टॉपिक्‍स और नियमों में बदलाव कर दिया गया है। इसका फायदा बाइडेन को मिलने वाला है। ट्रंप कैंपेन की तरफ से दो पेज की चिट्ठी लिखकर इस पर विरोध दर्ज कराया गया है। ट्रंप के कैंपेन मैनेजर बिल स्‍टीफन की तरफ से चिट्ठी में एक प्रकार से कमीशन को जो चिट्ठी लिखी गई है वो बिल्‍कुल धमकी वाले अंदाज में हैं। स्‍टीफन का कहना है कि पूरी बहस को एक मजाक बनाकर रख दिया गया है। वहीं, बाइडेन जो ओबामा प्रशासन में उप-राष्‍ट्रपति रहे हैं, उनके लिए 21 अक्‍टूबर से खुद पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा कैंपेनिंग करते हुए नजर आएंगे।

Comments
English summary
US Presidential Elections 2020: Donald Trump to undergo Covid 19 test before next debate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X