क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: और मुश्किल हुई डोनाल्‍ड ट्रंप की राह, टेक्‍सास में बाइडेन के साथ टाई की स्थिति

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्‍ट्रपति के लिए वोट डाले जाएंगे और जैसे-जैसे वोटिंग डे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला कांटे को होता जा रहा है। बुधवार को टेक्‍सास की क्विनपियाक यूनिवर्सिटी की तरफ से हुए सर्वे पर अगर यकीन करें तो इस बार रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बाइडेन के बीच राज्‍य में टाई की स्थिति है। टेक्‍सास एक बैटलग्राउंड स्‍टेट है और यहां पर राष्‍ट्रपति ट्रंप के जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

texas.jpg

यह भी पढ़ें-रूस-ईरान कर रहे चुनावों में हस्‍तक्षेप की कोशिशेंयह भी पढ़ें-रूस-ईरान कर रहे चुनावों में हस्‍तक्षेप की कोशिशें

डिअप्रवूल रेटिंग में इजाफा

यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'आज ट्रंप और बाइडेन के बीच 47-47 प्रतिशत के साथ वोटर्स के बीच टाई की स्थिति है। 24 सितंबर को जो पोल हुआ था उसमें टेक्‍सास में ट्रंप के पास 50 प्रतिशत और बाइडेन के पास 45 प्रतिशत वोटर्स थे।' रिलीज में कहा गया है कि वोटर्स इस बात पर बंट गए हैं कि बतौर राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपना काम ठीक से किया है। कोरोना वायरस महामारी से निबटने को लेकर उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग में इजाफा हुआ है। सितंबर माह में यह 49 प्रतिशत थी तो अब इस माह यह 51 प्रतिशत पर पहुंच गई है। टेक्‍सास, अमेरिका का सबसे ज्‍यादा आबादी वाला राज्‍य है। यहां पर कैलिफोर्निया के बाद सबसे ज्‍यादा इलेक्‍टोरल वोट्स हैं। बैटलग्राउंड स्‍टेट ही इस बार ट्रंप की किस्‍मत का फैसला करने वाले हैं जो दोबारा व्‍हाइट हाउस पहुंचने की जी-तोड़ कोशिशें कर रहे हैं। हर उम्‍मीदवार को 538 इलेक्‍टोरल वोट्स में से 270 वोट्स हासिल करने जरूरी होते हैं।

बाइडेन के लिए प्रचार में लौट आए ओबामा

बुधवार को पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपने जूनियर पूर्व उप-राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के लिए चुनाव प्रचार में लौट आए हैं। कहा जा रहा है कि ओबामा के प्रचार का बड़ा असर ट्रंप के चुनावों पर नजर आने वाला है। ओबामा ने रिपब्लिकन ट्रंप पर जबरदस्‍त हमला बोला। फिलाडेल्फिया में बाइडेन की तरफ से बोलते हुए ओबामा ने कहा कि ट्रंप का रिकॉर्ड ओवल ऑफिस में बेहद खराब है। ओबामा के मुताबिक ट्रंप ने वहां पहुंचने के बाद कोई काम करने की मंशा ही नहीं दिखाई। बतौर राष्‍ट्रपति ओबामा ने दो बार देश पर शासन किया है और इस समय वह डेमोक्रेटिक पार्टी का सबसे प्रभावी चेहरा हैं। कोरोना महामारी पर भी ओबामा, ट्रंप पर आक्रामक नजर आए। उन्‍होंने कहा कि जनता के लिए ट्रंप कुछ करते इससे पहले वह खुद ही वायरस की चपेट में आ गए।

Comments
English summary
US Election 2020: Donald Trump, Joe Biden tied in Texas, poll shows.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X