क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव 2020: नए सर्वे में 53 प्रतिशत मतदाता बाइडेन के पक्ष में, तो क्‍या हार जाएंगे डोनाल्‍ड ट्रंप?

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनावों को अब बस कुछ ही समय शेष रह गया है। तीन नवंबर को जनता अपना अगला राष्‍ट्रपति चुनेगी। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार और पूर्व उप-राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार और वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। पिछले हफ्ते दोनों ही उम्‍मीदवार पहली बहस में आमने-सामने थे। इस बहस के बाद समीकरण ट्रंप के लिए बिगड़ने लगे हैं। एनबीसी और वॉलस्‍ट्रीट जनरल (डब्‍लूएसजे) के पोल में जो नतीजे आए हैं वह ट्रंप और उनके समर्थकों का दिल तोड़ने वाले हैं। इस सर्वे में शामिल अधिकांश मतदाताओं ने माना है कि बाइडेन में राष्‍ट्रपति बनने के बेहतर गुण मौजूद हैं।

<strong>यह भी पढ़ें-ट्रंप के एक और बड़े सलाहकार कोरोना की चपेट में</strong> यह भी पढ़ें-ट्रंप के एक और बड़े सलाहकार कोरोना की चपेट में

बहस के बाद बाइडेन को बड़ी बढ़त

बहस के बाद बाइडेन को बड़ी बढ़त

यह सर्वे बहस के दो दिन बाद कराया गया है। सर्वे के नतीजों के मुताबिक बाइडेन अब ट्रंप के मुकाबले 14 अंकों से आ गए हैं। बाइडेन के पक्ष में 53 प्रतिशत मतदाता हैं तो वहीं ट्रंप के पक्ष में 39 प्रतिशत मतदाता नजर आ रहे हैं। बाइडेन को पोल में हुआ 14 अंक का फायदा अब तक उन्‍हें हुआ सबसे बड़ा फायदा है।इससे पहले जुलाई में हुए एक पोल में उन्‍हें 11 अंकों का फायदा हुआ था। डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदान सर्वेक्षक जेफ हॉरविट की मानें तो बहस के बाद ट्रंप को बहुत नुकसान हुआ है। हॉरविट हार्ट रिसर्च एसोसिएट्स से जुड़े हैं और उन्‍होंने रिपब्लिकन पार्टी के बिल मैक्‍इंटर्फ के साथ मिलकर इस पोल को अंजाम दिया है। हॉरविट ने कहा कि कम से कम कम अवधि के लिए तो बहस ने जो बाइडेन के खिलाफ ट्रंप को नुकसान पहुंचा दिया है। वहीं बिल इन नतीजों को देखकर काफी हैरान हैं। चुनावों से पहले यह नतीजे चौकाने वाले हैं।

49 प्रतिशत ने बाइडेन को माना बेहतर

49 प्रतिशत ने बाइडेन को माना बेहतर

सर्वे में शामिल 49 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि बहस में बिडेन ने काफी अच्‍छे खुद को पेश किया। आपको बता दें कि मंगलवार 30 सितंबर को हुई बहस को विशेषज्ञ अमेरिकी राजनीति के इतिहास में पहली ऐसी बहस मान रहे हैं जहां पर उम्‍मीदवारों ने जमकर एक-दूसरे को बेइज्‍जत किया और उन पर व्‍यक्तिगत हमले बोले। ज्‍यादातर बातें राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से बाइडेन के लिए कही गई थीं। सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों ने ही ट्रंप को बहस में बेहतर करार दिया है। वहीं 17 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि बहस में दोनों में से कोई भी अच्‍छा नहीं था। 19 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा है कि वह बहस के बाद बाइडेन का समर्थन करने लगे हैं। जबकि सिर्फ छह प्रतिशत मतदाता ही ट्रंप के पक्ष में खड़े नजर आते हैं।

ट्रंप को बताया निगेटिव

ट्रंप को बताया निगेटिव

73 प्रतिशत मतदाता मानते हैं कि बहस का इस बात पर कुछ असर नहीं पड़ेगा कि वह किस प्रकार से वोट करेंगे या किसे वोट करेंगे। जिन 49 प्रतिशत लोगों ने बहस में बाइडेन को बेहतर करार दिया है उनमें से कई लोगों ने कहा है कि ट्रंप बहुत ही निगेटिव थे और वह बिल्‍कुल भी राष्‍ट्रपति की तरह खुद को पेश नहीं कर रहे थे। मतदाताओं की मानें तो बहस पिछले साढ़े तीन साल के उनके कार्यकाल की एक झलक थी। जहां ट्रंप ने बहस के दौरान वायरस के खतरे को मानने से इनकार कर दिया तो बाइडेन पूरी सावधानी बरतते नजर आए। मतदाताओं के रवैये से लगता है कि ट्रंप का बर्ताव ही उनके लिए सबसे बड़ा दुश्‍मन बन गया है।

बाइडेन को हुआ बर्ताव का फायदा

बाइडेन को हुआ बर्ताव का फायदा

बाइडेन को उनके बेहतर बर्ताव की वजह से 34 प्‍वाइंट का फायदा मिला है। 58 प्रतिशत मतदाताओं ने बाइडेन के बर्ताव को सराहा है तो वहीं सिर्फ 26 प्रतिशत मतदाताओं ने ही ट्रंप के बतार्व को बेहतर करार दिया है। अर्थव्‍यवस्‍था के मसले पर मतदाताओं ने ट्रंप को पसंद किया। उन्‍होंने ट्रंप को 38 प्रतिशत अंक दिए। हालांकि इसमें 10 अंकों की गिरावट आई है। ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग 43 प्रतिशत है। 43 प्रतिशत मतदाताओं ने माना है कि ट्रंप बेहतर काम कर रहे हैं और पिछले सर्वे के मुकाबले इसमें दो अंकों की गिरावट आई है। 55 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप की जॉब परफॉर्मेंस को नकार दिया है। इनमें से 50 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जिन्‍होंने ट्रंप की जॉब परफॉर्मेंस को मजबूती के साथ खारिज कर दिया है।

English summary
US Presidential Election 2020: Democrat Jo Biden is leading over Republican Donald Trump in NBC/WSJ poll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X