क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने जो बाइडेन को बधाई देने से किया इन्कार, कहा, 'फाइनल नतीजों का इंतजार है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 नतीजों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती का हवाला देते हुए चीन ने अभी तक इलेक्टेड राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई नहीं दी है। इस क्रम में चीन ही नहीं, बल्कि रूस और मैक्सिकों जैसे कई देशों ने भी चुप्पी साध रखी है। सोमवार को चीन ने बाइडेन को बधाई देने से इनकार करते हुए कहा कि उसे अंतिम फैसले का इंतजार है। वहीं, रूस ने ट्रंप की ओर से धांधली का आरोप लगाए जाने और कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का तर्क देते हुए बाइडेन को विजेता नहीं माना है।

china

US presidential election जीतने के बाद बाइडेन बोले- मैं हर अमेरिकन का राष्‍ट्रपति रहूंगा, चाहे उसने मुझे वोट दिया या नहीं US presidential election जीतने के बाद बाइडेन बोले- मैं हर अमेरिकन का राष्‍ट्रपति रहूंगा, चाहे उसने मुझे वोट दिया या नहीं

Recommended Video

US Election Result 2020 : Joe Biden ने देश को किया संबोधित,जानिए भाषण की बड़ी बातें |वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है गत 3 नंवबर के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर एक ओर भारत समेत जहां सारी दुनिया बधाई दे चुकी है, लेकिन बाइडेन को बधाई देने से इनकार करते हुए चीन ने कहा कि अभी तक चुनाव का परिणाम तय नहीं हुआ है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन ने खुद को चुनाव का विजेता घोषित किया है। प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, हमारा मानना है कि चुनाव का नतीजा अमेरिकी कानूनों और प्रक्रिया के मुताबिक होगा।

biden

 जो बाइडेन बने अमेरिका के राष्ट्रपति, PM मोदी ने ट्वीट कर कहा-और मजबूत होंगे भारत-US के संबंध जो बाइडेन बने अमेरिका के राष्ट्रपति, PM मोदी ने ट्वीट कर कहा-और मजबूत होंगे भारत-US के संबंध

दूसरी ओर रूस ने भी अभी तक बाइडेन की जीत को मान्यता नहीं दी है। ट्रंप के सुर में सुर मिलाते हुए चुनाव में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए रूसी चुनाव आयोग प्रमुख ने सोमवार को कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में मेल इन वोटिंग ने मतदान धांधली का रास्ता खोल दिया है। रूसी चुनाव आयोग की प्रमुख इला पामफिलोवा ने कहा कि उन्होंन मेल इन वोटिंग प्रक्रिया का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है और पाया है कि प्रक्रिया में धांधली की पूरी गुंजाइश है।

biden

US Election 2020: बोले बाइडेन - मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो समाज को जोड़ेगाUS Election 2020: बोले बाइडेन - मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो समाज को जोड़ेगा

उल्लेखनीय है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मेल इन बैलेट्स का विरोध कर चुके हैं। रूस पर 2016 के चुनाव में हस्तक्षेप करने और ट्रंप की सहायता का आरोप लगा था। कहा गया है कि रूस को उम्मीद थी कि ट्रंप मास्को के प्रति नरम रवैया रखेंगे। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन उन गिने-चुने वैश्विक नेताओं में शामिल है, जिन्होंने अभी तक बाइडेन को जीत की बधाई नहीं दी है।

biden

US Election 2020: ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं, समझाने पहुंचे दामाद कुशनरUS Election 2020: ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं, समझाने पहुंचे दामाद कुशनर

हालांकि दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका में मतों की गिनती अभी भी जारी है, लेकिन अभी तक हुई मतगणना में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बन चुका है और जो कथित रूप से बाइडेन बहुमत हासिल कर चुके हैं। अभी तक 14.8 करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है, जिनमें से डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन को 7.5 करोड़ वोट मिल चुके हैं, जबकि ट्रंप को 7 करोड़ वोट मिले हैं। बाइडने को बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट से अधिक 290 वोट्स मिल चुके हैं, लेकिन ट्रंप को महज 214 वोट ही हासिल हुए हैं।

US Election: बॉलीवुड में भी बाइडेन की जीत का जश्न, किसी ने दी बधाई, तो किसी ने लिए ट्रंप के मजेUS Election: बॉलीवुड में भी बाइडेन की जीत का जश्न, किसी ने दी बधाई, तो किसी ने लिए ट्रंप के मजे

Comments
English summary
China has yet to congratulate Elected President Joe Biden, citing President Donald Trump's challenge to the US presidential election 2020 results. In this sequence, not only China, but also many countries like Russia and Mexicans have kept silence. China on Monday refused to congratulate Biden, saying it was awaiting a final decision. At the same time, Russia has not considered Biden the winner, alleging Trump's rigging and use of legal options.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X