क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: बराक ओबामा बोले- मीडिया में कोविड कवरेज से डोनाल्‍ड ट्रंप को होती है जलन!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को ओरलैंडो में अपने साथी डेमोक्रेट जो बाइडेन के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान ओबामा रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर जमकर बरसे। जिस तरह से ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर प्रतिक्रिया दी, ओबामा ने उस पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस को एक 'हॉट जोन' बना देने के लिए भी ट्रंप को दोषी ठहराया। ओबामा की यह तीसरी रैली थी जो उनके पूर्व उप-राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के समर्थन में थी।

obama

यह भी पढ़ें-क्‍यों अमेरिका में मंगलवार को ही होती है वोटिंगयह भी पढ़ें-क्‍यों अमेरिका में मंगलवार को ही होती है वोटिंग

ट्रंप प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

ओबामा ने कहा, '225,000 से ज्‍यादा लोग देश में मर चुके हैं। 100,000 छोटे व्‍यवसाय पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। अकेले फ्लोरिडा से आधा मिलियन नौकरियां चली गई हैं। उस बारे में जरूर सोचिए।' ओबामा ने आगे कहा, 'और इस पर उनके तर्क क्‍या होते हैं? लोगो कोविड पर ध्‍यान बहुत दे रहे हैं। उन्‍होंने यह बात अपनी एक रैली में कही। कोविड, कोविड, कोविड, वह बस शिकायत कर रहे हैं। उन्‍हें इस बात की जलन है कि मीडिया ने कोविड को इस तरह से कवरेज दी है। अगर वह कोविड पर शुरुआत से ध्‍यान देते, केसेज आज इस हफ्ते में रिकॉर्ड नहीं बन रहे होते।'

व्‍हाइट हाउस को बना दिया हॉट जोन

फ्लोरिडा में चार दिनों के अंदर ओबामा की यह दूसरी रैली थी। यह एक बैटल ग्राउंड स्‍टेट है तो चुनाव के नतीजों पर निर्णायक तौर पर असर डाल सकता है। हाल ही में पोल के नतीजों में यहां ट्रंप और बाइडेन के बीच करीबी टक्‍कर देखने को मिली है। ओबामा पिछली सभी रैलियों में ट्रंप पर आक्रामक बने हुए हैं। डेमोक्रेट की नजरें इस समय ओबामा पर ही हैं और उन्‍हें उम्‍मीद हैं कि ओबामा उन्‍हें चुनावों में असाधारण नतीजों से रूबरू करवा सकते हैं। ओबामा ने रैली में कहा, 'मैं आपको बताता हूं। मैं व्‍हाइट हाउस में कुछ समय के लिए रहा हूं। आप जानते हैं कि यहां पर वातावरण बहुत ही नियंत्रित रहता है। आप व्‍हाइट हाउस को बीमार पड़ने से बचाने के लिए कदम उठा सकते हैं। लेकिन इस इंसान ने व्‍हाइट हाउस को हॉट जोन में बदलकर रख दिया है।'

Comments
English summary
US Presidential Election 2020: Barack Obama slams Donald Trump over Coronavirus response.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X