क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाहिर की चिंता, प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाहिर की चिंता, प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी

Google Oneindia News

US President Joe Biden on Myanmar Coup: म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चिंता जाहिर की है। जो बाइडेन ने कहा है कि म्यांमार में सेना द्वारा किया गया तख्तापलट लोकतंत्र पर सीधा-सीधा हमला है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी। म्‍यांमार में में सैन्‍य तख्‍तापलट और नोबेल पुरस्‍कार विजेता आंग सांग सू की के गिरफ्तार (Aung San Suu Kyi Detained) किए जाने के बाद जो बाइडेन ने कहा, जहां भी लोकतंत्र पर हमला होगा, अमेरिका उनके लिए खड़ा रहेगा। वहीं अमेरिकी सेना ने कथित तौर पर म्यांमार की सेना को चेतावनी देते हुए कहा, अगर फौरन उन्होंने अपने कदमों को वापस नहीं लिए तो राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

Recommended Video

Myanmar Military Coup: म्‍यांमार में तख्‍तापलट,Joe Biden ने दी ये चेतावनी | वनइंडिया हिंदी
Joe Biden

जो बाइडेन ने कहा, म्यांमार की सेना द्वारा तख्तापलट और आंग सान सू ची एवं अन्य लोगों को हिरासत में लिया जाना और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा देश में सत्ता के लोकतंत्रिक हस्तांतरण पर सीधा हमला है।

जो बाइडेन ने कहा, लोकतंत्र में सेना को जनता की इच्छा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लगभग एक दशक से बर्मा (म्यांमार) के लोग चुनाव कराने, लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए इस काम का हमें सम्मान करना चाहिए। जो बाइडेन ने दुनियाभर के नेताओं से इस बात की अपील की है कि वह एक स्वर में म्यामांर की सेना पर दबाव डाले।

वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्‍ता जेन पास्‍की ने कहा, 'म्‍यांमार की सेना ने देश के लोकतांत्रिक बदलाव को खोखला कर दिया है और आंग सांग सू की को अरेस्‍ट कर लिया है।' उन्होंने कहा, 'हम म्यांमार की लोकतांत्रिक संस्थान और सरकार को अपना समर्थन और सहयोग दे रहे हैं। अमेरिका ने म्यांमार की सेना से आग्रह है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पाल करने और कानून का राज चले दे।

बता दें कि सेना ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की घोषणा कर दी है। वहीं आंग सान सू की को घर में नजरबंद किया गया है। वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आंग सान और उनकी पार्टी के अध्यक्ष को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं म्यांमार में सेना के टेलीविजन चैनल ने जानकारी दी है कि सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- पहली बातचीत में ही भिड़े पुतिन और बाइडेन, कई मुद्दों पर दोनों नेताओं में तीखी बहसये भी पढ़ें- पहली बातचीत में ही भिड़े पुतिन और बाइडेन, कई मुद्दों पर दोनों नेताओं में तीखी बहस

Comments
English summary
US President Joe Biden on Myanmar Coup says america re-impose sanctions on Myanmar coup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X