क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US: जो बाइडेन बोले- जबरन नहीं लगाई जाएगी कोरोना वैक्‍सीन, डर दूर करने के लिए सबके सामने लेंगे इंजेक्शन

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों पर कोरोना वायरस की वैक्‍सीन लगवाने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जाएगा और न ही उन्‍हें जबरन वैक्‍सीन लेने के लिए मजबूर किया जाएगा। शुक्रवार को बाइडेन ने कहा कि वैक्‍सीन की प्रभावशीलता और सुरक्षा से जुड़े जनता के डर को दूर करने के लिए वह सार्वजनिक तौर पर वैक्‍सीन लेने के लिए तैयार हैं। बाइडेन से पहले तीन पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति भी यही बात कह चुके हैं।

joe-biden-georgia

Recommended Video

WHO Chief: दुनिया Coronavirus महामारी के खात्‍मे का सपना अब देख सकती है | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-ऑन कैमरा कोरोना वैक्‍सीन लेंगे 3 पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपतियह भी पढ़ें-ऑन कैमरा कोरोना वैक्‍सीन लेंगे 3 पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति

मास्‍क भी नहीं होगा अनिवार्य

विलमिंग्‍टन राज्‍य के अपने गृहनगर डेलावेयर में बाइडेन मीडिया से मुखातिब थे। यहीं पर उनसे कोरोना वायरस की वैक्‍सीन को लेकर सवाल पूछा गया। बाइडेन से पूछा गया था कि क्‍या कोविड-19 की वैक्‍सीन को अनिवार्य किया जाएगा? इस पर बाइडेन ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता है कि वैक्‍सीन को अनिवार्य किया जाना चाहिए। मैं इसकी मांग नहीं करूंगा लेकिन मैं अपनी क्षमता में वह सबकुछ करूंगा जो कर सकता हूं।' बाइडेन ने रिपब्किलन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरह ही यह भी कहा कि देशभर में मास्‍क पहनने को अनिवार्य करने की जरूरत नहीं है। जो बाइडेन 20 जनवरी 2021 को अपने पद की शपथ लेंगे। उन्‍होंने पहले कहा था कि वैक्‍सीन को फ्री और हर किसी के लिए मुहैया कराया जाए, वह इसे बतौर राष्‍ट्रपति सुनिश्चित करेंगे। बाइडेन ने आगे कहा, 'मैं बतौर अमेरिका का राष्‍ट्रपति अपनी ताकत में हर वह चीज करूंगा जिससे कि लोग सही दिशा में कदम उठा सकें। इसलिए मैं अपने शपथ ग्रहण के समय जनता से अनुरोध करूंगा कि वह 100 दिनों तक मास्‍क का प्रयोग करे इसलिए क्‍योंकि मैं किसी वजह से उन्‍हें ऐसा करने के लिए कहूंगा न कि इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह होगी।'

शुक्रवार को फिर सबसे ज्‍यादा मौतें

बाइडेन ने जिस समय यह बात कही है उस दिन यानी शुक्रवार को अमेरिका में एक बार फिर कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड बना है। अमेरिका में 2,861 लोगों की मौत 4 दिसंबर को दर्ज की गई है। अब तक देश में 14 मिलियन कंफर्म केस हैं और 275,000 लोगों की मौत हो चुकी है। बाइडेन ने कहा कि लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए वह सबके सामने वैक्‍सीन लेने के लिए तैयार हैं। उनके शब्‍दों में, 'अगर मेरे वैक्‍सीन लेने से लोगों में कुछ भरोसा पैदा होता है जो मैं इसे लेने के लिए तैयार हूं।' बाइडेन से पहले रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति रहे जॉर्ज बुश, डेमोक्रेट बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ने कहा है कि नई वैक्‍सीन पर लोगों के डर को दूर करने के लिए टीवी पर कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए वैक्‍सीनेशन कराने की इच्‍छा जताई है। एफडीए के पैनल के सलाहकारों की एक मीटिंग 10 दिसंबर को होनी तय है। इस मीटिंग में फाइजर इंक की तरफ से तैयार कोविड वैक्‍सीन के इमरजेंसी प्रयोग को मंजूरी देने के मसले पर चर्चा होगी। फाइजर ने इस वैक्‍सीन को जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के साथ मिलकर तैयार किया है। फाइजर के मुताबिक वैक्‍सीन 95 प्रतिशत तक कारगर है। गैलप की तरफ से हुए एक सर्वे में कहा गया है कि 58 प्रतिशत अमेरिकी कोरोना वायरस की वैक्‍सीन लेने के पक्ष में हैं जबकि सितंबर माह में यह 50 प्रतिशत अमेरिकी ही वैक्‍सीन लेने के पक्षधर थे।

Comments
English summary
US President elect Joe Biden says coronavirus vaccine will not be mandatory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X