क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जो बाइडेन के पैर में हुआ फ्रैक्‍चर, राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-Get well soon

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्‍चर हो गया है। उनके डॉक्‍टर की तरफ से रविवार को बताया गया है कि शनिवार को राष्‍ट्रपति उस समय फिसल गए थे जब वह अपने कुत्‍ते मेजर के साथ खेल रहे थे। डॉक्‍टरों के मुताबिक शुरुआत एक्‍सरे में किसी भी फ्रैक्‍चर की पुष्टि नहीं हुई थी। बाइडेन के डॉक्‍टर, डॉक्‍टर केविन ओ कोनर की तरफ से रविवार को आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

Recommended Video

US: Joe Biden के पैर की हड्डी टूटी, कुत्ते के साथ खेल रहे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति | वनइंडिया हिंदी
biden-dog

यह भी पढ़ें-दोबारा गिनती में बाइडेन के हिस्‍से आए और वोटयह भी पढ़ें-दोबारा गिनती में बाइडेन के हिस्‍से आए और वोट

बाइडेन फैमिली के पास हैं दो कुत्ते

इसमें कहा गया है, 'शुरुआत एक्‍सरे में किसी भी तरह के फ्रैक्‍चर की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन जब और ज्‍यादा जांच की गई तो फ्रैक्‍चर का अंदेशा हुआ। इसके बाद सीटी स्‍कैन में हड्डियों में हल्‍के फ्रैक्‍चर की पुष्टि हुई जो कि पैर के बीच में है। ऐसा लग रहा है कि अगले कुछ हफ्तों तक उन्‍हें चलने के लिए वॉकिंग बूट की जरूरत पड़ेगी।' बाइडेन फैमिली के पास दो पालतू कुत्‍ते मेजर और चैंप है और दोनो ही जर्मन शेफर्ड हैं। मेजर को नवंबर 2018 में बाइडेन फैमिली ने एडॉप्‍ट किया तो दिसंबर 2008 में चैंप उस समय परिवार का हिस्‍सा बना जब वह उप-राष्‍ट्रपति चुने गए थे। इससे पहले बाइडेन के ऑफिस की तरफ ऐलान किया गया था कि ऑर्थोपेडिस्‍ट की तरफ उनका चेक-अप किया जाएगा। बाइडेन के ऑफिस की तरफ से बताया गया था कि कुत्‍ते के साथ खेलते समय उनका टखना मुड़ गया। बाइडेन के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्‍चर की खबर के बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'गेट वेल सून।'

अमेरिका के सबसे बूढ़े राष्‍ट्रपति

बाइडेन ने 20 नवंबर को अपना 78वां बर्थडे मनाया है। वह अमेरिकी इतिहास के सबसे बूढ़े राष्‍ट्रपति होंगे। 20 जनवरी 2021 को वह 46वें राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान बाइडेन कैंपेन की तरफ से उनकी मेडिकल हिस्‍ट्री को लेकर जानकारी साझा की गई थी। इस जानकारी के मुताबिक पूर्व उप-राष्‍ट्रपति पूरी तरह से स्‍वस्‍थ थे और राष्‍ट्रपति पद के लिए फिट हैं। जो प्रेस रिलीज उनके कैंपेन की तरफ से जारी की गई थी उसमें उनके डॉक्‍टर ओ कॉनर की तरफ से की गई मेडिकल जांच भी शामिल थी। कोनर साल 2009 से बाइडेन के डॉक्‍टर हैं। जॉर्ज वॉशिंगटन मेडिकल फैकल्‍टी एसोसिएट्स में एग्जिक्‍यूटिव मेडिसिन हैं।

Comments
English summary
US president elect Joe Biden gets hairline fractures in his foot while playing with his dog.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X