क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल हुई PepsiCo अध्यक्ष Indra Nooyi

कभी अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की आलोचना करने वाली पेप्सिको की चेयरपर्सन इंद्रा नूयी को मिली ट्रंप के कैबिनेट में जगह।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रीत भरारा और निकी हैले के बाद अब भारतीय मूल के एक और शख्‍स पर अपना भरोसा जताया है। ट्रंप ने पेप्सिको की भारतीय मूल की चेयरमैन इंद्रा नूयी को अपने स्‍ट्रैटेजिक और पॉलिसी फोरम में शामिल कर लिया है।

indra-nooyi-donald-trump

पढ़ें-कौन हैं भारतीय मूल की निकी हेले, जिन्‍हें ट्रंप ने बनाया यूएन एंबेसडरपढ़ें-कौन हैं भारतीय मूल की निकी हेले, जिन्‍हें ट्रंप ने बनाया यूएन एंबेसडर

19 लोगों में अकेली भारतीय नूयी

अब नूयी नए राष्‍ट्रपति ट्रंप को अमेरिका के लिए जरूरी आर्थिक एजेंडे को लागू करने में मदद करेंगी। ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की ओर जानकारी दी गई है कि नूयी जिस आर्थिक सलाहकार समिति में शामिल हैं वह ट्रंप को सरकार की नीतियों और ऐसे तमाम अहम मसलों पर अपनी राय देंगी।

नूयी के अलावा ट्रंप की आर्थिक सलाहकार समिति में 19 लोग शामिल हैं और नूयी इस कमेटी में अकेली इंडियन-अमेरिकी हैं।

पढ़ें-कौन हैं ट्रंप के यार अमेरिकी हिंदू नेता शलभ शाली कुमारपढ़ें-कौन हैं ट्रंप के यार अमेरिकी हिंदू नेता शलभ शाली कुमार

ट्रंप की कड़ी आलोचक

ट्रंप की कमेटी में जगह बनाकर नूयी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। नूयी डेमोक्रेट पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन की बड़ी सपोर्टर थीं और उन्‍होंने कई बार ट्रंप की आलोचना की थी।

नौ नवंबर को जब ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनावों में बड़ी जीत हासिल की तो हिलेरी ने टिप्‍पणी की थी कि अब उनकी बेटियों, गे मजदूरों और कर्मचारियों के अलावा अश्‍वेत नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।

पढ़ें-ट्रंप को भाया एक और भारतीय, अटॉर्नी बने रहेंगे प्रीत भरारापढ़ें-ट्रंप को भाया एक और भारतीय, अटॉर्नी बने रहेंगे प्रीत भरारा

कौन हैं नूयी

नूयी पेप्सिको अमेरिका की प्रमुख हैं जिसमें करीब 110,000 कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने चेन्नई के मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और बाद में आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट की डिग्री ली।

इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका में रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन संगठन के प्रमुख शलभ कुमार को एडवाइजरी काउंसिल में जगह दी थी।

Comments
English summary
US President elect Donald Trump appointed Indian origin Pepsico Chairperson Indra Nooyi strategic and policy forum.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X