क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सुपरमैन' डोनाल्‍ड ट्रंप: फ्लोरिडा जैसी घटना से बच्‍चों को बचाने के लिए बिना हथियार हमलावर से लड़ सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है फ्लोरिडा के स्‍कूल में हुई फायरिंग जैसी घटना से बच्‍चों को बचाने के लिए बिना हथियार लिए ही स्‍कूल में दाखिल हो जाते। ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब वह अमेरिकी गर्वनर्स से व्‍हाइट हाउस में मुलाकात कर रहे थे और उन्‍हें संबोधित कर रहे थे।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है फ्लोरिडा के स्‍कूल में हुई फायरिंग जैसी घटना से बच्‍चों को बचाने के लिए बिना हथियार लिए ही स्‍कूल में दाखिल हो जाते। ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब वह अमेरिकी गर्वनर्स से व्‍हाइट हाउस में मुलाकात कर रहे थे और उन्‍हें संबोधित कर रहे थे। इससे पहले ट्रंप ने स्‍कूल में फायरिंग जैसी घटना को रोकने के लिए टीचर्स को हथियार देने की वकालत की है। आपको बता दें कि फ्लोरिडा के मरजॉरी स्‍टोनमैन डगलस हाईस्‍कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी।

फ्लोरिडा में हुई है 17 लोगों की मौत

फ्लोरिडा में हुई है 17 लोगों की मौत

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बंदूकधारी से बच्चों को बचाने के लिए वह निहत्थे होते तो भी फ्लोरिडा स्कूल के भीतर चले जाते। व्हाइट हाउस में देशभर के गर्वनरों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि उनका वाकई यह मानना है कि मैं भाग कर वहां जाता, चाहे तब मेरे पास कोई हथियार नहीं होता तो भी। ट्रंप की मानें तो इस कमरे में मौजूद ज्यादातर लोग यहीं करते क्योंकि मैं आप में से अधिकतर को जानता हूं। लेकिन उन लोगों ने जो किया वह निंदनीय है। ट्रंप हथियारों से लैस उस शेरिफ की आलोचना कर रहे थे जो हमले के समय स्कूल में ही ड्यूटी पर था लेकिन उसने बंदूकधारी का सामना नहीं किया। इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर छात्र थे।

बुधवार को फिर से खुलेगा स्‍कूल

बुधवार को फिर से खुलेगा स्‍कूल

स्‍कूल को इस घटना के बाद बंद कर दिया गया था। बुधवार को फिर से स्‍कूल में कक्षाएं शुरू होंगी। इस घटना की प्रत्‍यक्षदर्शी डेविड हॉग ने न्‍यूज चैनल एबीसी से कहा है कि यह बिल्‍कुल ऐसा ही है जैसा किसी प्‍लेन क्रैश के समय बाद रोज उसी प्‍लेन क्रैश से लोगों को सफर करना हो। हॉग के मुताबिक अब सब कुछ पहले की तरह सामान्य कभी नहीं हो पाएगा। ट्रंप ने देश में बढ़ रहे गन वॉयलेंस को रोकने की एक‍ ऐसी सलाह दी है जिस पर उनके आलोचकों को एक बार फिर से उन पर निशाना साधने का मौका मिल सकता है।

ट्रंप ने किया है सिक्‍योरिटी चेक का वादा

ट्रंप ने किया है सिक्‍योरिटी चेक का वादा

ट्रंप ने वादा भी किया है कि वह गन ओनर्स के बैकग्राउंड को लेकर सख्‍त चेकिंग अनिर्वाय करेंगे। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों उन अभिभावकों और बच्‍चों से बात की और उनसे जाना कि कैसे गोलीबारी के बीच में उन्‍होंने अपनी जान बचाई और आज जिंदा हैं। ट्रंप के मुताबिक एक पागल के लिए गन फ्री जोन का मतलब है कि आओ और हमला करो। अगर किसी टीचर के पास हथियार होंगे तो शायद हमलावर को जवाब दिया जा सकता था और सबकुछ जल्‍दी से खत्‍म हो सकता था।

सख्‍त नियंत्रण की जरूरत पर जोर

सख्‍त नियंत्रण की जरूरत पर जोर

फ्लोरिडा में पिछले बुधवार को स्कूल में फायरिंग करने वाले 17 के निकोलस क्रूज ने कानूनी रूप से बंदूक खरीदी थी। इस स्कूल के छात्रों ने हथियारों पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर कहा कि बातचीत चल रही है और सुधारों पर विचार चल रहा है। राष्ट्रपति फेडरल बैकग्राउंड चेक सिस्टम को बेहतर बनाए जाने के प्रयासों के प्रति समर्थन भरा रवैया रखते हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump has said he would have run into Florida school to save the students from gunman even without a weapon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X