क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा अगर फ्लोरिडा जैसी घटनाएं रोकनी हैं तो फिर टीचर्स को भी देने होंगे हथियार

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को सलाह दी है कि देश में सभी टीचर्स को भी बंदूकों से लैस कर देना चाहिए ताकि वह फ्लोरिडा जैसी फायरिंग की घटना का सामना कर सकें या उसे रोक सकें। फ्लोरिडा में हुई घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी।

Google Oneindia News

Recommended Video

Donald Trump Teachers को हथियार देकर बचाएंगे US School | वनइंडिया हिन्दी

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने देश में बढ़ रहे गन वॉयलेंस को रोकने की एक‍ ऐसी सलाह दी है जिस पर उनके आलोचकों को एक बार फिर से उन पर निशाना साधने का मौका मिल सकता है। ट्रंप बुधवार को व्‍हाइट हाउस में फ्लोरिडा के मरजॉरी स्‍टोनमैन डगलस हाईस्‍कूल में हुई फायरिंग की घटना में बचे लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने सलाह दी कि देश में सभी टीचर्स को भी बंदूकों से लैस कर देना चाहिए ताकि वह फ्लोरिडा जैसी फायरिंग की घटना का सामना कर सकें या उसे रोक सकें। आपको बता दें कि फ्लोरिडा में हुई घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी।

donald-trump-florida-school-firing.jpg

स्‍कूल के 20 प्रतिशत टीचर्स सीखें बंदूक चलाना
ट्रंप ने इस दौरान वादा किया कि वह गन ओनर्स के बैकग्राउंड को लेकर सख्‍त चेकिंग अनिर्वाय करेंगे। बुधवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप ने उन अभिभावकों और बच्‍चों से बात की और उनसे जाना कि कैसे गोलीबारी के बीच में उन्‍होंने अपनी जान बचाई और आज जिंदा हैं। ट्रंप ने कहा एक पागल के लिए गन फ्री जोन का मतलब है कि आओ और हमला करो। अगर किसी टीचर के पास हथियार होते तो शायद हमलावर को जवाब दिया जा सकता था और सबकुछ जल्‍दी से खत्‍म हो सकता था। ट्रंप ने सलाह दी कि स्‍कूल के 20 प्रतिशत टीचर्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। ट्रंप के मुताबिक यह सिर्फ तभी हो पाएगा जब लोगों को पता होगा कि उन्‍हें बंदूक कैसे चलानी है।

जरूरी है बैकग्राउंड चेक
किसी को बंदूक रखने की इजाजत देने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की बेहतर ढंग से जांच करना जरूरी बनाने के प्रयासों का अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'समर्थन' किया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निग से द्विदलीय विधेयक पर बात की है। इस विधेयक में किसी को भी बंदूक खरीदने की इजाजत देने से पहले की जाने वाली जांच प्रक्रिया को सुधारने का प्रस्ताव रखा गया है। फ्लोरिडा में पिछले बुधवार को स्कूल में फायरिंग करने वाले 17 के निकोलस क्रूज ने कानूनी रूप से बंदूक खरीदी थी। इस स्कूल के छात्रों ने हथियारों पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर कहा कि बातचीत चल रही है और सुधारों पर विचार चल रहा है। राष्ट्रपति फेडरल बैकग्राउंड चेक सिस्टम को बेहतर बनाए जाने के प्रयासों के प्रति समर्थन भरा रवैया रखते हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump has suggested arming teachers to deter future mass shooting. He wants to arm all the teachers to stop gun violence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X