क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

22 जुलाई को व्‍हाइट हाउस में डोनाल्‍ड ट्रंप और पाकिस्‍तान के पीएम इमरान की मीटिंग

Google Oneindia News

Recommended Video

China के बाद America के कदमों में Pakistan, Donald Trump से मिलेंगे Imran Khan | वनइंडिया हिंदी

वॉशिंगटन। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री 22 जुलाई को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से व्‍हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली पहली मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने पर चर्चा होगी। व्‍हाइट हाउस की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। पीएम बनने के बाद इमरान की यह पहली अमेरिका यात्रा है। पाकिस्‍तान की मीडिया की ओर से पिछले दिनों ट्रंप और इमरान की मीटिंग की पुष्टि की गई।

imran-khan

यह भी पढ़ें-वाशिंगटन दौरे पर महंगे होटल में क्यों नहीं रुकेंगे पाक पीएम इमरान खानयह भी पढ़ें-वाशिंगटन दौरे पर महंगे होटल में क्यों नहीं रुकेंगे पाक पीएम इमरान खान

व्‍हाइट हाउस ने जारी किया बयान

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का 22 जुलाई को व्‍हाइट हाउस में स्‍वागत करेंगे।' बयान के मुताबिक इमरान का दौरा अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने से जुड़ा है। इसके अलावा दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता और आर्थिक तरक्‍की कायम करने की भी कोशिश इमरान अपने दौरे पर करेंगे। व्‍हाइट हाउस की मानें तो इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से काफी संघर्ष देखा जा रहा है। व्‍हाइट हाउस ने बताया है कि ट्रंप और इमरान के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें काउंटर टेररिज्‍म, रक्षा, ऊर्जा और व्‍यापार जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण एशिया में शांति का माहौल कैसे तैयार किया जा सकता है इस बारे में भी वार्ता होगी।

राजदूत के घर रुकेंगे इमरान

दो जुलाई को अमेरिकी विदेश विभाग ने बलूचिस्‍तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) को अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी संगठन माना था।पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पिछले माह जानकारी दी थी कि ट्रंप ने इमरान को जून में अमेरिका आने का इनवाइट दिया था लेकिन बजट सत्र की वजह से वह तब नहीं जा सके थे।इमरान खान वॉशिंगटन में पाकिस्‍तान के राजदूत असद मजीद खान के घर पर रुकेंगे। पाक अखबार द डॉन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। अखबार के मुताबिक इमरान ने यह फैसला खर्च कम करने के मकसद से लिया है। हालांकि उनके इस फैसले का न तो यूएस सीक्रेट सर्विस और न ही वॉशिंगटन शहर के प्रशासन ने कोई समर्थन किया है।

Comments
English summary
US President Donald Trump to welcome Pakistan PM Imran Khan in White House on 22nd July.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X