क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका के आगे बढ़ने से दुनिया का होगा विकास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक सम्मलेन के मंच से आज विश्व को संबोधित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति, हमेशा कहता हूं कि 'अमेरिका पहले'। मैं हमेशा अमेरिका को आगे रखता हूं। लेकिन मेरे अमेरिका पहले कहने का अर्थ सिर्फ अमेरिका नहीं है। जब अमेरिका आगे बढ़ेगा तो उसके साथ पूरी दुनिया भी आगे बढ़ेगी।'

कुछ देश कर रहें हैं सिस्टम का दुरुपयोग

कुछ देश कर रहें हैं सिस्टम का दुरुपयोग

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हम दुनिया के सभी देशों के बीच मुक्त व्यापार का समर्थन करते हैं। लेकिन अगर कुछ देश दूसरे देशों पर भार बनकर सिस्टम का दुरुपयोग करते हैं तो हम उनके लिए मुक्त व्यापार के दरवाजे नहीं खोल सकते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय 'अमेरिका फर्स्ट' का नारा दिया था।

जेहादी संगठनों को करेंगे नेस्तानाबूत

जेहादी संगठनों को करेंगे नेस्तानाबूत

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हम अपने सहयोगी देशों के आईएसआईएस जैसे जेहादी संगठनों को नेस्तानाबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिका की अगुआई वाली गठबंधन सेना आंतकी कब्जों वालों इलाकों को मुक्त करा रही है और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी गठबंधन सेना ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाली सभी जगहों को मुक्त करा लिया है।

पीएम मोदी ने भी कही थी आतंकवाद के खात्मे की बात

पीएम मोदी ने भी कही थी आतंकवाद के खात्मे की बात

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने विश्व आर्थिक सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व का ध्यान खींचते हुए कहा था कि आज आतंकवाद हमारे सामने एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। पीएम मोदी ने कहा था कि हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अच्छे आतंकवाद और बुरे आंतकवाद के बीच फर्क करना भी छोड़ना होगा।

Comments
English summary
US President Donald Trump's Speech at World Economic Forum in Davos
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X