क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 'दिया इस्‍तीफा', दुनियाभर में जश्‍न का माहौल, जानें पूरी खबर

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। बुधवार सुबह को व्‍हाइट हाउस के बाहर का माहौल ऐसा था कि मानों लग रहा हो अप्रैल फूल जनवरी में ही आ गया हो। सुबह कड़ाके की ठंड के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के इस्‍तीफे की खबर के साथ बाजार में आए अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट ने देश में हड़कंप मचा दिया। पहले पेज पर लगी खबर की हेडिंग थी, 'अनप्रेसीडेंट।' इसमें लिखा था ट्रंप संकट के बीच ही व्‍हाइट हाउस को छोड़कर चले गए हैं। इसी पेज पर आई एक और रिपोर्ट में लिखा था कि ट्रंप के इस्‍तीफे के बाद से पूरे देश में जश्‍न का माहौल है और लोग खुशियां मना रहे हैं।

वॉशिंगटन पोस्‍ट को देखकर लोग हुए हैरान

वॉशिंगटन पोस्‍ट को देखकर लोग हुए हैरान

जैसे ही यह अखबार लोगों के हाथ में आया, वे हैरानी से एकटक अखबार को देखते रहे। इसी अखबार में बायीं तरफ एक सिंगल कॉलम रिपोर्ट थी जिस पर हेडिंग लगी थी, 'ट्रंप का दौर खत्‍म और हर जगह जश्‍न।' इस अखबार पर तारीख पड़ी थी एक मई 2019 और यह वॉशिंगटन पोस्‍ट का एक नकली एडीशन था। व्‍हाइट हाउस के आसपास इस अखबार को फ्री में बांटा जा रहा था। वॉशिंगटन पोस्‍ट की ओर से कुछ ही देर बाद एक बयान जारी किया गया। इस बयान में साफ कर दिया गया कि यह अखबार का नकली संस्‍करण है और इसका अखबार से कोई लेना-देना नहीं है।

अखबार ने बताया फेक न्‍यूज

वॉशिंगटन पोस्‍ट की ओर से एक ट्वीट इस मसले पर की गई। इस ट्वीट में लिखा था, 'वॉशिंगटन पोस्‍ट की नकली कॉपियां बांटी जा रही हैं और हम इस बात से वाकिफ हैं कि एक वेबसाइट की ओर से इस तरह का मजाक करने की कोशिश की जा रही है। यह हमारा प्रॉडक्‍ट नहीं है और हम इस मसले की जांच कर रहे हैं।'न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से कहा गया है कि एक मिडिल एज महिला व्‍हाइट हाउस के बाहर थी। वह लोगों से कह रही थी कि यह वॉशिंगटन पोस्‍ट का स्‍पेशल एडीशन है और बिल्‍कुल फ्री है। कहीं और यह एडीशन नहीं मिलेगा।

?rel=0&wmode=transparent" frameborder="0">

व्‍हाइट हाउस के बाहर फ्री में मिला अखबार

पीटीआई की ओर से बताया गया है कि महिला ने अखबार का एक बंडल नीले रंग के प्‍लास्टिक के बैग में रखा था। सुबह जो लोग ऑफिस जा रहे थे और व्‍हाइट हाउस के पास से गुजर रहे थे, उन्‍हें यह अखबार दिया जा रहा था। अखबार बांटती इस महिला का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है, 'गुड मॉर्निंग, क्‍या आपको यह पेपर मिला? यह स्‍पेशल एडीशन है।' इस अखबार में जो खबर लिखी थी उसे लिसा चुंग ने लिखा था।

डोनाल्‍ड ट्रंप 'अनप्रेसीडेंट '

इसमें कहा गया था कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 30 अप्रैल 2019 को व्‍हाइट हाउस खाली कर दिया है। अखबार में लिखा था, 'ट्रंप ने किसी तरह का कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि व्‍हाइट हाउस की तरफ से नाम न बताने की शर्त पर चार लोगों ने दावा किया है कि उन्‍हें राष्‍ट्रपति की ओवल ऑफिस की डेस्‍क से एक नैपकिन मिला है। 30 अप्रैल को मिले इस नैपकिम पर लाल रंग से एक संदेश लिखा है: हिलेरी और हफियॉर का दोष है और साथ ही फेक न्‍यूज मीडिया इसके लिए दोषी है।'इसके बाद वॉशिंगटन पोस्‍ट ने 'अनप्रेसीडेंट' इस हेडलाइन के नीचे लिखा था फेक न्‍यूजपेपर की स्‍टोरी में ट्रंप के इस्‍तीफे की बात कही गई है। एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप के इस्‍तीफे के बाद दुनिया भर में जश्‍न का माहौल।

माइक पेंस ने ली शपथ

इस नकली अखबार की रिपोर्ट में आगे लिखा था, 'उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस ने अपनी दादी की ओर से दी गई बाइबिल पर हाथ रखकर जल्‍दबाजी में शपथ ली है।' इस अखबार में एक 'बाय-बाय' सप्‍लीमेंट को भी जोड़ा गया है। न्‍यूजवीक के साथ काम कर रहे जर्नलिस्‍ट रामसे टाउचबेरी ने अपनी एक ट्वीट में दावा किया है कि उन्‍होंने फेक न्‍यूजपेपर के लिए जिम्‍मेदार एक एक्टिविस्‍ट से बात की है। उन्‍होंने बताया है कि लिसा फिथियान ने उन्‍हें जानकारी दी है कि यह कई एक्टिविस्‍ट्स की ओर से किया गया साझा प्रयास था।

Comments
English summary
US President Donald Trump resigns fake news by Washington Post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X