क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के आदेश के बाद अब मैक्सिको बॉर्डर पर नेशनल गार्ड की तैनाती

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर मैक्सिको सीमा पर अमेरिकी सेनाओं की तैनाती का आदेश दे दिया है। उन्‍होंने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन और होमलैंड सिक्‍योरिटी को मैक्सिको के बॉर्डर पर घुसपैठ और ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने के नेशनल गार्ड को तैनात करने का आदेश दिया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर मैक्सिको सीमा पर अमेरिकी सेनाओं की तैनाती का आदेश दे दिया है। उन्‍होंने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन और होमलैंड सिक्‍योरिटी को मैक्सिको के बॉर्डर पर घुसपैठ और ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने के नेशनल गार्ड को तैनात करने का आदेश दिया है। आलोचकों ने ट्रंप पर इस फैसले के साथ बॉर्डर सुरक्षा के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं व्‍हाइट हाउस ने यह जानकारी नहीं दी है कि कितनी संख्‍या में मैक्सिको के बॉर्डर पर नेशनल गार्ड के सैनिकों को तैनात किया जाएगा।

donald-trump-mexico.jpg

कब होती है नेशनल गार्ड की तैनाती

नेशनल गार्ड की तैनाती का आदेश राज्‍यों के गर्वनर किसी आपदा के समय देते हैं। इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि ट्रंप के इस आदेश को कैसे अमल में लाया जाएगा और इस पर कितनी लागत आएगी। ट्रंप से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज बुश भी नेशनल गार्ड को बॉर्डर पर तैनात करने का आदेश दे चुके हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप की ओर से इस आदेश पर जारी मेमो में कहा गया है, 'किसी भी देश की सीमा में कौन और कैसे दाखिल हो रहा है, इसे रोकने की क्षमता ही उसकी संप्रभुता की पहचान होती है।' ट्रंप के मुताबिक बॉर्डर पर हालात अब संकट तक पहुंच गए हैं और उन्‍हें अमेरिकी लोगों की रक्षा करनी होगी। उनके प्रशासन के पास कोई विकल्‍प नहीं बचा है लेकिन अब उसे अब इस पर कोई कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।

मंगलवार को ही दिया था बड़ा बयान

इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि मैक्सिको बॉर्डर पर जब तक दीवार का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक अमेरिकी सेना इसकी रक्षा करेगी और यहां पर तैनात रहेगी। ट्रंप ने यह बात बाल्टिक देशों एस्टोनिया, लताविया और लिथुआनिया के नेताओं के साथ एक लंच सेशन के दौरान कहीं है। ट्रंप ने यहां पर मीडिया से कहा था कि हम अपनी सेना की मदद से अपनी सीमाओं की रक्षा करेंगे। ट्रंप की मानें तो उन्‍होंने अपनी इस योजना के बारे में रक्षा मंत्री जेम्स मटीस से भी बात की है। राष्ट्रपति ने इसके साथ ही मैक्सिको को मध्य अमेरिकी प्रदर्शनकारियों के एक समूह को अमेरिका की सीमा की ओर मार्च करने को लेकर भी लताड़ा, जिनमें से अधिकांश होंडुरास से थे। ट्रंप ने हाल ही में इमीग्रेशन को लेकर अपना कड़ा रुख फिर दोहराया था। ट्रंप एडमिनिस्‍ट्रेशन की ओर से सात महीने पहले दीवार निर्माण के लिए प्रस्ताव मंगवाए थे, इनमें से एक प्रस्ताव में लास वेगास के कारोबारी टॉम ग्लेसन ने सौर उर्जा पैनल युक्त दीवार का प्रस्ताव दिया था।

Comments
English summary
US President Donald Trump officially has given order to Pentagon and Homeland Security to deploy National Guard to Mexican Border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X