क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने

अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया की शिपिंग इंडस्‍ट्री और ट्रेडिंग कंपनियों पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी।

Google Oneindia News

Recommended Video

Donald Trump ने Kim Jong Un को दिया बड़ा झटका, North korea पर लगाया प्रतिबन्ध | वनइंडिया हिंदी

वॉशिंगटन। अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया की शिपिंग इंडस्‍ट्री और ट्रेडिंग कंपनियों पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी। अमेरिका की नॉर्थ कोरिया के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी और सबसे सख्‍त कार्रवाई है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका एशिया में मौजूद अपने साथी देशों जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के साथ मिलकर नॉर्थ कोरिया की शिप्‍स को इंटरसेप्‍ट करने का प्‍लान बना रहा है। अगर नॉर्थ कोरिया के जहाज अमेरिकी प्रतिबंधों को तोड़ते हुए नजर आएंगे तो फिर अमेरिका अपने प्‍लान पर काम करेगा।

donald-trump.jpg

अमेरिकी प्रतिबंध से बढ़ सकता है तनाव

अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की ओर से नॉर्थ कोरिया की जिन 28 शिप्‍स और शिपिंग ट्रेडिंग जुड़ी जिन 27 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे नॅार्थ कोरिया, चीन और सिंगापुर में रजिस्‍टर्ड हैं। अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के लिए यह कार्रवाई की है। हालांकि ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर से तनाव गहरा सकता है। शुक्रवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया पर भारी भरकम प्रतिबंध लगा रहे हैं। यह अब तक लगाए गए प्रतिबंधों से भी बड़ा प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस कार्रवाई के सकारात्मक नतीजे सामने आने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने अगस्त और जून 2017 में भी नॉर्थ कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम में मदद करने वाली रूसी और चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि पहले अमेरिका की ओर से नॉर्थ कोरिया के खिलाफ की गई कार्रवाई इतनी बड़ी नहीं थी। अमेरिका की इस कार्रवाई से कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से जंग के हालात पैदा हो सकते हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump has cornered all the warnings and has announced new toughest sanctions on North Korea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X