क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के स्‍वतंत्रता दिवस पर ओबामा का संदेश, पाक करता रहा इंतजार

Google Oneindia News

वाशिंगटन। 15 अगस्‍त को भारत अपने 69वें स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न मनाएगा। वहीं 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान अपनी आजादी का जश्‍न मना रहा है। लेकिन खास बात है कि जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इस मौके पर भारत को खास संदेश भेजा तो वहीं एक बार फिर से पाक को नजरअंदाज कर दिया। राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की ओर से विदेश सचिव जॉन कैरी ने यह संदेश भारत को भेजा।

John-Kerry-India

भारत को बताया लचीला लोकतांत्रिक देश

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को याद किया। उन्‍होंने कहा भारत दुनिया के लिए प्रकाशस्तम्भ की तरह खड़ा रहा है। राष्ट्रपति ओबामा की ओर से भेजे संदेश में कहा कि भारत 1947 से दुनिया के लिए एक प्रकाशस्तम्भ की तरह खड़ा रहा है। यह एक आर्थिक शक्ति रहा है।

कैरी ने भारत को ऐसा लचीला लोकतांत्रिक देश बताया जो आतंकवाद से भी जूझ रहा है और यह एक ऐसी रणनीतिक ताकत है, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों को बरकरार रखता आया है।उन्होंने कहा, दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक ताकत होने के नाते भारत और अमेरिका स्वतंत्रता एवं अपने मूल्यों की रक्षा करने और इन्हें बढ़ावा के लिए साथ-साथ खड़े हैं।

भारत और अमेरिका के साझा हित

उन्‍होंने बताया कि जनवरी में भारत के गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा यह दिखाती है कि अमेरिका को भारत के साथ अत्यावश्यक साझेदारी पर गर्व है। दोनों देशों के बीच दोस्‍ती हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्य, हमारे लोगों में उद्यमशीलता की भावना और हमारे साझे हित हैं।

केरी ने स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी। केरी ने भा रत को एक खूबसूरत देश भी बताया। उन्‍होंने कहा कि बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों से लेकर पश्चिमी घाटों के जंगलों तक भारत की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। इसकी समृद्ध संस्कृतियां और इतिहास है और लोग एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं।

Comments
English summary
US President Barack Obama's message to India on 15th August Independence Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X