क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी मंत्री ने कहा, जम्‍मू कश्‍मीर में इंटरनेट की बहाली से खुश है अमेरिका

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। ट्रंप प्रशासन में सीनियर डिप्‍लोमैट एलिस वेल्‍स हाल ही में भारत का दौरा करके लौटी हैं। यहां से लौटने के बाद उन्‍होंने कहा कि इस बात को देखकर काफी खुशी हुई कि भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर पर कुछ कदम उठाए हैं जिसमें आशिंक तौर पर घाटी में इंटरनेट सर्विसेज की बहाली होना शामिल है। एलिस वेल्‍स का दौरा ऐसे समय हुआ है जब फरवरी में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के पहले भारत दौरे के बारे में खबरें आ रही हैं।

wells.jpg

ज्‍यादा से ज्‍यादा हो राजनयिकों के कश्‍मीर दौरे

एलिस वेल्‍स अमेरिकी विदेश विभाग में साउथ एंड सेंट्रल एशियन मामलों की सहायक मंत्री हैं। वह तीन दिनों का भारत दौरा खत्‍म करके अमेरिका लौटी हैं। इसके बाद उन्‍होंने मीडिया को अपने भारत दौरे की जानकारी दी। वेल्‍स ने कहा, 'मैं इस बात को देखकर खुश हूं कि जम्‍मू कश्‍मीर के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं जिसमें आंशिक तौर पर इंटरनेट सर्विसेज का भी शुरू होना शामिल है। इसके अलावा हमारे राजदूत और दूसरे विदेशी राजदूतों ने भी जम्‍मू कश्‍मीर का दौरा किया। इस बात को मीडिया ने भी प्रमुखता से कवर किया।' पिछले दिनों 15 देशों के राजदूत जिसमें अमेरिका, वियतनाम, बांग्‍लादेश, मालदीव, मोरक्‍को, फिजी, नॉर्वे, फिलीपींस, अर्जेंटीना के राजनयिक प्रमुखता से शामिल थे, जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर गए थे। वेल्‍स ने राजनयिकों के दौरे को एक प्रभावी कदम करार दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार से अपील है कि वह राजनयिकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा कश्‍मीर दौरे की अनुमति दे। वेल्‍स ने इसके साथ ही हाल ही में आए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर भी अपनी राय व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि उनके दौरे पर उन्‍हें इस बात के मौके भी मिले कि वह भारत में सीएए को लेकर हो रहे घटनाक्रमों के बारे में जान सकें।

Comments
English summary
US official Alice Wells says pleased to see some incremental steps on Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X