क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब इस मुद्दे पर आ रही है ट्रंप दंपति के बीच मतभेद की खबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए महीने भर से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन से अपनी हार मानने के लिए अबतक तैयार नहीं हैं। वह बाजी पलटने के लिए कई तरह के कानूनी तिकड़म भी लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें किसी में भी सफलता नहीं मिली है। सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप की सोच से अलग अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप 'व्हाइट हाउस' छोड़कर अब अपने घर जाना चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक तौर पर भले ही मेलानिया अमेरिकी राष्ट्रपति के भावनाओं के साथ खड़ी दिख रही हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने एक दूत को इस काम पर लगाया है कि वह सावधानी से इस बात का पता करे कि व्हाइट हाउस से निकलने के बाद खुद उनके अपने लिए कितना सरकारी बजट और स्टाफ उपलब्ध होगा।

'जल्द घर जाना चाहती हैं मेलानिया ट्रंप'

'जल्द घर जाना चाहती हैं मेलानिया ट्रंप'

अगर डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल रवैए के बीच उनकी पत्नी व्हाइट हाउस छोड़ने की बातों पर मंथन कर रही हैं तो जाहिर है कि वह मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हैं कि कम से कम चार के लिए ट्रंप का खेल खत्म हो चुका है। मेलानिया के दिमाग में चल रही इस बात को करीब से जानने वाले एक सूत्र का कहना है कि अब 'वह सिर्फ घर जाना चाहती हैं।' लेकिन, अगर जल्द ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बन जाने वाले ट्रंप 2024 में यहां दोबारा वापसी की घोषणा करने वाले हैं तो उनके लिए यह सब बहुत अच्छा नहीं रहेगा। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अमेरिका के पूर्व कमांडर-इन-चीफ के लिए 'प्रेसिडेंशियल पर्क्स' की व्यवस्था तो होती है। लेकिन, पूर्व फर्स्ट लेडी के लिए अलग से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होती।

पूर्व फर्स्ट लेडी के लिए क्या है व्यवस्था ?

पूर्व फर्स्ट लेडी के लिए क्या है व्यवस्था ?

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति को एक आधिकारिक दफ्तर बनाने और स्टाफ रखने के लिए बजट मिलता है। उनकी कुछ यात्राओं का खर्चा भी सरकार उठाती है। लेकिन, सरकार की ओर से किसी पूर्व फर्स्ट लेडी को कुछ नहीं दिया जाता। पूर्व फर्स्ट लेडी के लिए सिर्फ तब सालाना 20,000 डॉलर पेंशन की व्यवस्था है, जब उनके पति की मौत हो जाती है। दरअसल, मेलानिया अब खुद पर काफी फोकस कर रही हैं और वह एक बुक लिखने की भी सोच रही हैं। अमेरिका की फर्स्ट लेडी की चीफ ऑफ स्टाफ स्टेफाइन ग्रिशम ने सीएनएन से कहा है, 'मिसेज ट्रंप का फोकस फर्स्ट लेडी के तौर पर अपनी भूमिका पर है। सोमवार को उन्होंने व्हाइट को संरक्षित रखने के अपने प्रयास के तहत टेनिस पवेलियन को पूरा करने की घोषणा करके अपनी नई कोशिश का इजहार किया है। उन्होंने नए पुनर्निमित रोज गार्डन का भी हाल ही में अनावरण किया है। अभी-अभी उनके दफ्तर ने क्रिसमस की तैयारियों का खुलासा किया है। उनके शेड्यूल में एक मां, पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला के रूप में उनकी जिम्मेदारियां भरी हुई हैं।'

व्हाइट हाउस से निकलने की तैयारियों में जुटी हैं मेलानिया-रिपोर्ट

व्हाइट हाउस से निकलने की तैयारियों में जुटी हैं मेलानिया-रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक मेलानिया ट्रंप का पूरा ध्यान अब Mar-a-Lago पर है और इसके लिए उनका 'खुद का फोकस वॉशिंगटन से आराम से निकल जाने और अपने 14 साल के बेटे बैरोन पर है।' सूत्रों का यह भी कहना है कि वह इसके लिए 'अपने निजी सामानों के शिपमेंट को दोनों जगहों व्हाइट हाउस और न्यूयॉर्क सिटी के ट्रंप टावर के अपनी पेंटहाउस से Mar-a-Lago भेजने के काम पर नजर रख रही हैं।' गौरतलब है कि ट्रंप दंपति में विवाद की खबरें उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से ही मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। पहले ऐसी भी खबरें आ चुकी हैं कि ट्रंप से उनका तलाक होना भी लगभग तय है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पेन्सिल्वेनिया में जो बाइडेन की जीत ने ट्रंप के व्हाइट हाउस से निकलने का रास्ता तय कर दिया है। लेकिन, ट्रंप कम से कम सार्वजनिक तौर पर जनता के इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Flashback 2020: अमेरिका की पहली महिला उप-राष्‍ट्रपति बनीं कमला हैरिस, ओबामा ने की थी एक भविष्यवाणीइसे भी पढ़ें- Flashback 2020: अमेरिका की पहली महिला उप-राष्‍ट्रपति बनीं कमला हैरिस, ओबामा ने की थी एक भविष्यवाणी

Comments
English summary
US:Now news of differences between Donald Trump and Melania Trump is coming on going home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X