क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मसूद अजहर पर अमेरिका के नए प्रस्‍ताव से बौखलाए चीन, पाकिस्‍तान, कहा प्रस्‍ताव में बरते सावधानी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की ओर से यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) में जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ब्‍लैक लिस्‍ट करने के लिए फिर से नया प्रस्‍ताव लाया गया है। अमेरिका के इस प्रस्‍ताव से चीन और पाकिस्‍तान दोनों ही परेशान हो गए हैं। जहां चीन ने अमेरिका से कहा है कि वह प्रस्‍ताव पर थोड़ी सावधानी बरते तो वहीं पाक का मानना है कि यह नया प्रस्‍ताव यूएन की प्रतिबंध समिति को प्रभावित करेगा। दो हफ्तों पहले ही चीन ने अजहर को ब्‍लैक लिस्‍ट करने वाले प्रस्‍ताव को वीटो देकर गिरा दिया था। चीन ने टेक्निकल होल्‍ड लगाकर चौथी बार अजहर को ब्‍लैकलिस्‍ट होने से रोक दिया था।

azhar

अमेरिका का कदम संस्‍था को कमजोर करने वाला

चीन के विदेश विभाग की ओर से अमेरिका के नए प्रस्‍ताव पर प्रतिक्रिया दी गई है। ने गुरुवार को अमेरिका को आरोप लगाया कि वह यूएन की आतंकवाद विरोधी कमेटी को इस नए प्रस्‍ताव के जरिए खोखला करने की कोशिशें कर रहा है। चीन की मानें तो अमेरिका जबर्दस्‍ती यूएनएससी में पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन जैश के सरगना मसूद अजहर को बैन करने का प्रस्‍ताव आगे बढ़ा रहा है। चीनी विदेश विभाग के प्रवक्‍ता गेंग शुहांग की ओर से कहा गया है कि अमेरिका ने जो किया है वह प्रस्‍ताव से हटकर है। चीन के मुताबिक बातचीत और समझौते के जरिए इस मुद्दे को निष्‍कर्ष पर लेकर जाना चाहिए। शुहांग की मानें तो अमेरिका के कदम ने कमेटी की अथॉरिटी को कमजोर कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि चीन अमेरिका से अनुरोध करता है कि इस मसले पर पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ा जाए।

क्‍या बोला पाकिस्‍तान

चीन के मुताबिक अमेरिका का यह कदम सिर्फ इस मुद्दे को और जटिल बनाएगा। अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस की मदद से मिलकर नया प्रस्‍ताव तैयार किया गया है। 15 सदस्यों वाली यूएनएससी में पेश इस प्रस्‍ताव में कहा गया है कि जैश सरगना मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित किया जाए। उस पर हथियारों की पाबंदी लगाई जाए और उसे यात्रा करने से बैन किया जाए। वहीं पाकिस्‍तान का कहना है कि अमेरिका का यह प्रस्‍ताव यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति को प्रभावित करेगा और इसे कमजोर करेगा।

यह भी पढ़ें-युद्ध की ' आशंका' से डरे पाकिस्‍तान ने चीन से कहा अजहर पर बैन मंजूर, पहले भारत की सेना पीछे हटे यह भी पढ़ें-युद्ध की ' आशंका' से डरे पाकिस्‍तान ने चीन से कहा अजहर पर बैन मंजूर, पहले भारत की सेना पीछे हटे

Comments
English summary
US new propsal at UN to declare Jaish-e-Mohammed chief Maulana Masood Azhar a terrorist has irked China and Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X