क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लादेन को मारने वाले अमेरिकी कमांडो को मिली आईएसआईएस की धमकी

Google Oneindia News

लंदन। वर्ष 2011 में अमेरिका ने पाकिस्‍तान के एबटाबाद में अल कायदा के मुखिया और खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में अमेरिकी नेवी सील की भूमिका खास थी लेकिन इसमें भी नेवी सील कमांडो रॉबर्ट ओ नील ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। नील ने लादेन पर निर्णायक वार किया था। अब नील को आईएसआईएस के ब्रिटिश आतंकी की ओर से धमकी दी गई है।

robert-o-neil-isis

नील ने फॉक्‍स न्‍यूज को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा है कि उन्‍हें ऑनलाइन धमकी दी गई है। उनके नाम पर एक पोस्‍ट लिखी गई थी। इस पोस्‍ट में आईएसआईएस ने उन्‍हें अपना नंबर वन टारगेट बताया है। साथ ही आईएसआईएस ने यह भी निर्देश दिया है कि कैसे उसके आतंकी नील की तलाश कर सकते हैं।

यह पोस्‍ट आईएसआईएस की ब्रिटिश महिला आतंकी सैली जोंस ने लिखी है लेकिन उसने उम हुसैन ब्रि‍टानिया के नाम से नील को धमकी दी है। लेकिन नील इस धमकी से जरा भी नहीं डर रहे हैं।

उनका कहना है कि लादेन को मारने के बाद से ही वह इस तरह की धमकियों के लिए तैयार हैं। नील के मुताबिक वह जानते हैं कि उन्‍हें अपनी सुरक्षा कैसे करनी हैं।

जोंस ने इस पोस्‍ट में लिखा है कि वह अमेरिका में अपने भाईयों और अल कायदा के लोगों के लिए यह संदेश छोड़ रही है कि नील उनके नंबर वन टारगेट हैं। उन्‍हें तलाश करें और जल्‍द से जल्‍द उन्‍हें मार डालें।

नील वह नेवी सील हैं जिन्‍हें अपने साथियों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था। नील ने पाक में हुए अमेरिका के स्‍पेशल मिशन 'ऑपरेशन जेरेनिमो' के बारे में कई बातें सार्वजनिक की थीं। उन्‍होंने लादेन पर एक डॉक्‍यूमेंट्री तैयार की थी जिसका टाइटल था, 'द मैन हू किल्‍ड ओसामा बिन लादेन।'

Comments
English summary
US Navy Seal who killed Osama Bin Laden threaten by ISIS. Still Robert O'Neill says he is not scared of ISIS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X