क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिणी चीन सागर में घुसा अमेरिकी जंगी जहाज, भड़का चीन

Google Oneindia News

बीजिंग। दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी जंगी जहाज दिखने से चीन ने नाराजगी व्यक्त की है। दक्षिणी चीन सागर में जिन दो द्वीपों पर चीन अपना दावा करता है वहां से होकर मंगलवार को अमेरिकी नौसेना का एक मिसाइल डिस्ट्रॉयर गुजरा। चीन ने कहा है कि अमेरिका संप्रभुता का सम्मान करें। दक्षिणी चीन सागर में कई द्वीप है, जिन पर चीन समेत कई देशों का विवाद चल रहा है।

दक्षिणी चीन सागर में घुसा अमेरिकी जंगी जहाज, भड़का चीन

दक्षिणी चीन सागर में चीन का जंगी जहाज देखने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने हुआ चुनयिंग ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अमेरिकी जहाज ने अंतरराष्ट्रीय समुद्र कानूनों का उल्लंघन किया है और चीन के संप्रभुता और सुरक्षा हितों का भी उल्लंघन किया है।

हालांकि, यूएस ऑफिशियल्स ने सीएनएन से बातचीत करते हुए कहा है कि डिस्ट्रॉयर ने चीनी दावे के क्षेत्रों में प्रवेश नहीं किया, लेकिन स्ट्रैट बेसलाइन से होकर गुजर रहा था, जिस पर भी चीन अपना दावा कर रहा है।

बीजिंग ने यूएस वॉरशिप और मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इन दक्षिणी चीन सागर के द्वीपों से दूर रहने को कहा है। चीन लगभग पूरे दक्षिणी चीन सागर पर अपना दावा कर चुका है और इस क्षेत्रों कई द्वीपों को सैंडबार, एयरबेस और बंदरगाह के रुप में बदल दिया है।

हालांकि, चीन जिन द्वीपों पर अपना हक बताता है, उन पर ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम जैसे देश भी अपना दावा बताते आए हैं।

आपको बता दें कि अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई देशों के दौरे पर निकलेंग। नवंबर में ट्रंप की चीन यात्रा बहुत ही अहम होने वाली है, जहां वे नॉर्थ कोरिया से निपटने के लिए चर्चा करेंगे।

भारत को चुनौती दे रहे चीन को सबक सिखाने के लिए ट्रंप ने नेवी को दिया 'फ्री हैंड'भारत को चुनौती दे रहे चीन को सबक सिखाने के लिए ट्रंप ने नेवी को दिया 'फ्री हैंड'

Comments
English summary
US Navy destroyer sails near disputed islands in South China Sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X