क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी नौसेना भी कोरोना की चपेट में, 3 जवान निकले पॉजटिव, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कोरोना वायरस से सिर्फ विकासशील देश ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसा ताकतवर और विकसित देश की भी कोरोना ने कमर तोड़ कर रख दी है। जहां एक ओर कोरोना के वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन बिल पर सहमति बनाते हुए अर्थव्यवस्था को 2000 अरब डॉलर का राहत पैकेज देने पर सहमति बन गई है। वहीं दूसरी ओर प्रेसीडेन्‍ट की चिंता और बढ़ाने वाली खबर सामने आई है ।

युद्धपोत के तीन जवान निकले पॉजटिव

युद्धपोत के तीन जवान निकले पॉजटिव

दरअसल अमेरिका के साथ ये कोरोना वायरस की महामारी अमेरिकी नौसेना को भी अपनी चपेट में ले चुकी है। अब अमेरिकी नेवी युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के तीन नाविकों को कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद पूरे यद्धपोत में सवार सभी जवानों को कोरोना का भय सताने लगा है। इस युद्धपोत पर अमेरिकी नौसेना के पांच हजार न सैनिक सवाल है। इन तीन मामलों के पॉ‍जटिव आने के बाद अमेरिका सैनिकों में दहशत का माहौल है।

इस युद्धपोत पर 5 हजार नौसैनिक थे सवार

इस युद्धपोत पर 5 हजार नौसैनिक थे सवार

हालांकि नौसेना प्रभाव सविव थॉमस बी. मोल्डी ने बताया कि तीन जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट पर तैनात 5000 नौसैनिकों को क्वारंटीन कर दिया गया है। ये लोग युद्धपोत पर ही बंद कर दिए गए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को इसी स्‍तर पर रोकथाम कर ली जाए।

युद्धपोत 15 दिन पहले वियतनाम बंदरगाह पर था

युद्धपोत 15 दिन पहले वियतनाम बंदरगाह पर था

बता दें चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल माइक गिल्डे के अनुसार ये युद्धपोत जिसके तीन जवान कोरोन पॉजटिव पाए गए है वो युद्धपोत 15 दिन पहले वियतनाम के बंदरगाह पर था। अधिकारियों को भी इस बात का आश्‍चर्य है कि कोरोना का वायरस आखिर उनके संपर्क में कैसे आया। उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए ये बता पाना मुश्किल होगा कि वहां से कोरोना वायरस का संक्रमण हमारे जवानों में आया है। हमारे जवान और युद्धपोत जब वापस आएं हैं। तब उनकी जांच की गई हैं। जैसे ही पता चला कि तीन जवान कोरोना संक्रमित हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।

5000 जवानों को वहीं रोक कर उन्‍हें युद्धपोत पर ही क्वारंटीन

5000 जवानों को वहीं रोक कर उन्‍हें युद्धपोत पर ही क्वारंटीन

इसके अलावा अमेरिकी युद्धपोत पर मौजूद बाकी 5000 जवानों को वहीं रोक कर उन्‍हें युद्धपोत पर ही क्वारंटीन कर दिए गए हैं। कारटीन में रखे गए जवानों की देखभाल अमेरिकी सेना के डॉक्टर कर रहे है। आपको बता दें अमेरिकी नौसेना में फिलहाल 86 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले आए हैं। इनमें से 57 एक्टिव ड्यूटी नौसैनिक हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते अमेरिकी नौसेना के हमलावर जहाज यूएसएस बॉक्सर पर एक सैनिक कोरोना संक्रमित पाया गया था। तब यह जहाज सैन डिएगो के तट पर खड़ा था।

grafic
Comments
English summary
US Navy also engulfed by Corona, 3 soldiers turned positive, 5 thousand deployed on warship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X