
सेक्स के बाद नहीं चल पा रही थी मॉडल, शरीर में सूजन और रैशेज थे, जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा?
टेक्सास, 14 नवंबर: अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 26 वर्षीय मॉडल और सेक्स कोच ब्रिआना एलेक्सिस का कहना है कि जब उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली बार कंडोम के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। तीन दिनों तक वह भयानक दर्द में थीं। इसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था। अंग्रेजी वेबसाइट द सन से बात करते हुए 26 साल की ब्रायना एलेक्सिस ने कहा कि उन्हें एक प्रकार की एलर्जी हुई थी, जो एक खास तरह के कंडोम के इस्तेमाल से होता है। ब्रायना एलेक्सिस को पता नहीं था कि पहली बार कंडोम के साथ सेक्स करने के बाद उनके शरीर और प्राइवेट पार्ट में सूजन और रैशेज क्यों पड़े थे। आइए जानें कंडोम से ये एलर्जी कैसे होती है और आपके लिए ये कितना खतरनाक हो सकता है।

'हर बार कंडोम के इस्तेमाल से दर्द और बेचैनी हुई'
ब्रिआना एलेक्सिस ने कहा, ''मैं 18 साल की थी जब मैंने कंडोम के साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाए थे, लेकिन जब मैं बेडरूम से बाहर निकली तो मैंने पाया कि मुझे काफी दर्द हो रहा और मैं ठीक से नहीं चल पा रही हूं। मुझे नहीं पता था कि पहली बार कंडोम के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब दाने और सूजन क्यों हुई। लेकिन जलन और सूजन दूर होने के बाद मैंने फिर से कंडोम का इस्तेमाल करना जारी रखा लेकिन हमेशा मुझे बेचैनी और दर्द हुआ। मुझे काफी दिनों तक समझ में नहीं आया कि आखिर ये क्या हो रहा था।''

'3 दिन तक मैं नहीं बना पाई शारीरिक संबंध'
ब्रिआना एलेक्सिस ने कहा, एक वक्त ऐसा आया कि मेरा दर्द इतना बढ़ गया कि मैं तीन दिनों तक शारीरिक संबंध नहीं बना पाई। जब मेरी ये समस्या ठीक नहीं हुई तो मैं अस्पताल गई। वहां जाने के बाद डॉक्टरों ने मुझे दवाई दी और मेरी परेशानी से मुझे राहत मिली। लेकिन जब मैंने उसके बाद जब शारीरिक संबंध बनाए तो मुझे फिर से वही दिक्कत हुई। मुझे महसूस हुआ कि हो सकता है कि मुझे यौन संचारित रोग (STD) हुआ हो, मैंने उसकी भी जांच करवाई। लेकिन उसका रिजल्ट भी निगेटिव निकला।''

'21 साल की उम्र में पता चला कि ये कंडोम एलर्जी है'
आखिरकर ब्रिआना एलेक्सिस को 21 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें एक खास तरह के कंडोम के इस्तेमाल करने की वजह से एलर्जी है। ब्रिआना एलेक्सिस ने कहा, जब मुझे कहीं से भी राहत नहीं मिली तो मैंने इस्तेमाल किए गए कंडोम के पैकेट को देखना शुरू कर दिया। मुझे एहसास हुआ कि यह लेटेक्स (latex) वाले कंडोम थे, जिसकी वजह से मुझे एलर्जी हो रही थी।''

'अब मैं बिना लेटेक्स वाले कंडोम का यूज करती हूं...'
ब्रिआना एलेक्सिस का कहना है कि वह अब बिना लेटेक्स वाले कंडोम का इस्तेमाल करती हैं। ब्रिआना ने कहा, मैं अब ऐसे कंडोम का इस्तेमाल करती हूं जो बिना लेटेक्स वाले रबर के बने होते हैं, और अब मुझे कोई एलर्जी भी नहीं होती है। मैं अब अपना खुद का कंडोम साथ रखती हूं क्योंकि हर किसी के पास नॉन-लेटेक्स वाले कंडोम नहीं होते हैं।''

'शारीरिक संबंध के बारे में हमें जागरुक होना चाहिए...'
ब्रिआना एलेक्सिस का कहना है कि इस एलर्जी की वजह से उनका सेक्शुअल कॉन्फिडेंस बिल्कुल कम हो गया था लेकिन अब वो ठीक हैं। ब्रिआना एलेक्सिस ने कहा, 'शारीरिक संबंध के बारे में हमें जागरुक होना चाहिए। हमें किसी भी ऐसे एलर्जी और बदलाव को इग्नोर नहीं करना चाहिए। हमें डॉक्टर को दिखाना चाहिए और उनको कारणों पर बात करनी चाहिए।

जानें कैसे होती है ये एलर्जी
अब सवाल उठता है कि आखिर ये लेटेक्स एलर्जी होती कैसे हैं? असल में जब किसी का भी शरीर लेटेक्स को आपकी बॉडी के नुकसानदायक पदार्थ समझ लेती है तो उसके संपर्क में आने पर वह शरीर को एंटीबॉडीज बनाने के लिए ट्रिगर करती है, ताकी शरीर उस नुकसानदायक पदार्थ से लड़ सके। जब भी शरीर लेटेक्स के संपर्क में आता है तो एंटीबॉडीज इम्यून सिस्टम को हिंट देती है और शरीर हिस्टामाइन और कई अन्य तरह के केमिकल खून में भेजता है। इसी प्रक्रिया की वजह से शरीर में रैशेज, सूजन, एलर्जी और दर्द महसूस होता है। ऐसी चीजों से बचने का मात्र एक ही तरीका है कि आप उस चीज का इस्तेमाल ना करें। ऐसा जरूरी नहीं है कि लेटेक्स वाले कंडोम से सबको एलर्जी हो।