क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जॉर्जिया में अमेरिकी सेना का एयरक्राफ्ट सी-130 क्रैश, नौ लोगों की मौत

अमेरिका के जॉर्जिया में अमेरिकी सेना का कार्गो एयरक्राफ्ट क्रैश होने से इसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को अमेरिका सेना का यह पुराना एयरक्राफ्ट अपनी आखिरी फ्लाइट पर था और इसके बाद इसे ग्राउंडेड किया जाना था। इस एयरक्राफ्ट ने प्‍यूरेटो रिको से टेक ऑफ किया था।

Google Oneindia News

जॉर्जिया। अमेरिका के जॉर्जिया में अमेरिकी सेना का कार्गो एयरक्राफ्ट क्रैश होने से इसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को अमेरिका सेना का यह पुराना एयरक्राफ्ट अपनी आखिरी फ्लाइट पर था और इसके बाद इसे ग्राउंडेड किया जाना था। इस एयरक्राफ्ट ने प्‍यूरेटो रिको से टेक ऑफ किया था। अमेरिकी अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

us-military-cargo-plane-crash-georgia

काफी पुराना हो चुका था एयरक्राफ्ट

अमेरिकी सेना का यह एयरक्राफ्ट सी-130 हरक्‍यूलिस था और यह काफी पुराना हो चुका था। सवानाह एयरपोर्ट के करीब इसने प्‍यूरेटो रिको नेशनल गार्ड से बुधवार को सुबह 11:30 बजे टेक ऑफ किया था। इस क्रैश से जुड़ी जो फुटेज सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि कैसे एयरक्राफ्ट आसमान से एक आग के गोले में तब्‍दील होकर जमीन पर गिर रहा है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि पहले पांच क्रू मेंबर्स की मौत की खबर आई लेकिन बाद में पता लगा कि इस एयरक्राफ्ट पर और भी लोग सवार थे और इनकी भी मौत हो गई है। प्‍यूरेटो रिको नेशनल गार्ड के प्रवक्‍ता मेजर पॉल डाहलन की ओर से बताया गया है, 'एयरक्राफ्ट पर नौ लोग थे जिसमें पांच क्रू मेंबर्स थे और पांच अतिरिक्‍त लोग सवार थे।' उन्‍होंने कहा कि बाकी चार लोग भी सेना से जुड़े थे।

एक के बाद एक हादसों से परेशान सेना

डाहलन ने तुरंत इस बात की पुष्टि नहीं की कि एयरक्राफ्ट में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई है लेकिन उन्‍होंने कहा कि क्रैश की जो फोटोग्राफ्स आई हैं वह सबकुछ बता रही हैं। ट्विटर पर जो फोटोग्राफ्स आई हैं उसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एयरक्राफ्ट का मलबा आसमान से गिर रहा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि उन्‍हें इस घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्‍होंने इसके साथ ही पीड़‍ितों के परिवार के साथ संवेदनाएं जाहिर की हैं। डाहलेन ने कहा कि यह एयरक्राफ्ट 50 वर्षों से भी ज्‍यादा समय का हो चुका था। एयरक्राफ्ट डेविस मोनाथन एयरफोर्स बेस के लिए रवाना हुआ था जहां पर इसकी सर्विसिंग होनी थी। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अमेरिकी सेना एक के बाद एक होने वाले हवाई हादसों से परेशान हो चुकी है। हाल ही में लास वेगास के करीब एक एफ-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया था जिसमें पायलट की मौत हो गई थी। वहीं, अभी कुछ ही दिनों पहले मरीन कोर का एक हेलीकॉप्‍टर सदर्न कैलिफोर्निया में क्रैश हुआ है जिसमें चार क्रूल मेंबर्स की मौत हो गई थी। वहीं दिजबूती में भी अमेरिकी सेना को दो हादसों का शिकार होना पड़ा था।

Comments
English summary
US military cargo plane carrying nine troops has been crashed in Georgia and nine people have been killed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X