क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पर लेकर जा रहा था खतरनाक मिसाइल लॉन्‍चर, लगेज की चेकिंग में पकड़ा गया

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। क्‍या आप कभी यह सोच सकते हैं कि कोई यात्री अपने साथ मिसाइल लॉन्‍चर को लेकर यात्रा कर सकता है। शायद नहीं लेकिन अमेरिका में जहां पर 9/11 के बाद सुरक्षा व्यवस्‍था पहले से ज्‍यादा चाक-चौबंद है, वहां पर एयरपोर्ट से यात्री को मिसाइल लॉन्‍चर के साथ पकड़ा गया है। अमेरिका में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। यहां पर सिक्‍योरिटी ऑफिसर्स ने चेकिंग के दौरान बैग से एक मिसाइल लॉन्‍चर बरामद किया है। सोमवार को वॉशिंगटन के एक एयरपोर्ट पर घटी इस घटना ने सिक्‍योरिटी ऑफिसर्स के होश उड़ा दिए हैं।

कुवैत से लेकर आया सॉवेनियर

कुवैत से लेकर आया सॉवेनियर

यात्री से जब पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि यह एक सॉवेनियर है जो वह कुवैत से लेकर आ रहा था। यह लॉन्‍चर बाल्‍टीमोर/ वॉशिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से मिला है। ट्रांसपोर्टेशन सिक्‍योरिटी एडमिनिस्‍ट्रेशन (टीएसए) की प्रवक्‍ता लीजा फार्बेस्टिन ने इसकी फोटोग्राफ ट्वीट की। उन्‍होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक यात्री ने कहा कि वह कुवैत से वापस आ रहा है और यह एक सॉवेनियर है। शायद उसे वहां से इसकी जगह की-चेन लेकर आना चाहिए थी।'

सर्विंग मिलिट्री पर्सनल

सर्विंग मिलिट्री पर्सनल

टीएसए की ओर से इस बारे में एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया है कि व्‍यक्ति टेक्‍सास के जैक्‍सनविले का रहने वाला है। उसने अधिकारियों को जानकारी दी है कि वह एक सर्विंग मिलिट्री पर्सनल है। टीएसए ने कहा है, 'सौभाग्‍य से यह आइटम एक लाइव डिवाइस नहीं था। सुरक्षा जांच में इसका पता लग गया और इसे स्‍टेट फायर मार्शल को सौंप दिया गया ताकि इसे सुरक्षित तरीकसे डिस्‍पोज किया जा सके। इसके बाद उस व्‍यक्ति को फ्लाइट पकड़ने की मंजूरी दे दी गई।'

ग्रिफिन मिसाइल का लॉन्‍चर

इस बयान में आगे कहा गया है कि जो लान्‍चर उन्‍होंने पकड़ा है वह ग्रिफिन मिसाइल के लिए इस्‍तेमाल होता है। इसे रेथियॉन निर्मित करती है। यह एक ऐसा हथियार है जिसे अनियमित युद्ध के दौरान कम नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रयोग किया जाता है।

कोई नहीं ला सकता है हथियार

कोई नहीं ला सकता है हथियार

रेथियॉन ने इस लॉन्‍चर के बारे में बताया है कि पूर्व में यह पूरी तरह से सफल रहा है। इसने जमीन, समंदर और हवा में दुश्‍मन के निशाने पर सटीक निशाना लगाया है। लेकिन टीएसए का कहना है कि मिसाइल लॉन्‍चर किसी भी तरह से लगेज में नहीं रखा जा सकता है। टीएसए ने कहा, 'मिलिट्री हथियार चेक-इन या फिर कैरी ऑन बैग्‍स में लाने की मंजूरी नहीं है।'

Comments
English summary
US man held with missile launcher at airport and when asked he replied it was a souvenir from Kuwait.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X