क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी सांसदों ने भारतीय राजदूत को चिट्ठी लिखकर कहा कश्‍मीर जाने की मिले इजाजत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के छह सांसदों ने अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला को चिट्ठी लिखकर कश्मीर में विदेशी पत्रकारों और सांसदों की पहुंच की मांग की। इन सांसदों का दावा है कि भारत की तरफ से कश्‍मीर पर जो तस्‍वीर दुनिया के सामने पेश की जा रही है, घाटी की तस्वीर उनके पक्ष द्वारा दी जानकारी से अलग है। अमेरिका के कश्मीर में राजनीतिक और आर्थिक स्थिति सामान्य करने के लिए खाका तैयार करने और राजनीतिक बंदियों को तत्काल रिहा करने की मांग करने के बाद सांसदों ने श्रृंगला ने यह पत्र लिखा।

jammu kashmir-100.jpg

24 अक्‍टूबर को लिखी गई चिट्ठी

सांसदों ने इस चिट्ठी में कहा है, 'हम पूरी पारदर्शिता में विश्वास करते हैं और इसे पत्रकारों और कांग्रेस के सदस्यों को क्षेत्र में पहुंच प्रदान करके ही हासिल किया जा सकता है। हम फ्री मीडिया के हित में और कम्‍यूनिकेशन बढ़ाने के मद्देनजर भारत को जम्मू-कश्मीर को देश-विदेश के पत्रकारों और बाकी फॉरेन विजिटर्स के लिए खोलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।' सांसद डेविड सिसिलिन, डीना टाइटस, क्रिसी हौलाहन, एंडी लेविन, जेम्स मैकगोवर्न और सूसन वाइल्ड की तरफ से यह चिट्ठी लिखी गई है। यह चिट्ठी 24 अक्टूबर को लिखी गई है। इसमें श्रृंगला की तरफ से 16 अक्टूबर को कश्मीर की स्थिति पर दी जानकारी को लेकर सवाल हैं। सांसदों ने कहा, 'मीटिंग के दौरान जो चर्चा की गई, हमारे कई पक्षों ने स्थिति की उस जानकारी से अलग छवि पेश की है, जो हमसे साझा की गई थी।

उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के साथ ही इंटरनेट और कम्‍यूनिकेशन सर्विसेज की पहुंच, स्थानीय नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और कर्फ्यू लगाने पर भी चिंता जाहिर की है।' सांसदों ने आगे कहा कि भारत सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म कर दिए थे और दो नए केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनाने का एलान किया था। इस घोषणा के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में कई सुरक्षा प्रतिबंध लगे हैं।

Comments
English summary
US lawmakers seek access to foreign journalists, Congressmen to Kashmir and write to Indian envoy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X