क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी कांग्रेस में जम्‍मू कश्‍मीर पर सुनवाई, सांसदों ने घाटी में हिंदू संगीत बजने पर मांगा जवाब

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस में बुधवार को दक्षिण एशिया में मानवाधिकार पर सुनवाई हुई और इस दौरान भारत के राजदूत हर्ष श्रंगला कैपिटॉल पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने कश्‍मीर पर भारत की सरकार का रुख अमेर‍िकी कांग्रेस के सामने स्‍पष्‍ट किया। श्रृंगला के अलावा पांच भारतीय राजनयिकों की एक टीम थी। इस टीम को श्रृंगला ही लीड कर रहे थे और इस दौरान उन्‍होंने अमेरिकी कांग्रेस सदस्‍यों के कश्‍मीर पर जारी दुविधाओं को दूर करने की कोशिशें की गईं। श्रृंगला से इस दौरान जम्‍मू कश्‍मीर में हिंदू संगीत बजने पर भी सफाई मांगी गई थी।

अमेरिकी सांसदों ने मांगी सफाई

अमेरिकी सांसदों ने मांगी सफाई

अमेरिकी सांसदों ने जम्‍मू कश्‍मीर में जारी प्रतिबंधों पर सफाई मांगी। इसके साथ ही उन्‍होंने एक आरोप पर भी जवाब मांगा। डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सांसद ने श्रृंगला से पूछा, 'इस बात में कितनी सच्‍चाई है कि भारत सरकार, कश्‍मीर में मुसलमानों की आबादी को दबाने के लिए हिंदू संगीत का सहारा ले रही है? बंद दरवाजे के पीछे हुई इस चर्चा में श्रृंगला ने आरोपों को बकवास करार दिया। मामले से परिचित अधिकारियों की मानें तो अमेरिकी सांसदों की आम प्रतिक्रिया सकारात्‍मक थी। इन सांसदों को बता दिया गया है कि इन खबरों में कोई भी सच्‍चाई नहीं है।

22 अक्‍टूबर को एक और मीटिंग

22 अक्‍टूबर को एक और मीटिंग

22 अक्‍टूबर को दक्षिण एशिया पर अमेरिकी कांग्रेस की एक मीटिंग होनी है। एक हफ्ते पहले हुई इस सुनवाई के बाद भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि वे इसके बाद सहज महसूस कर रहे हैं। एक अधिकारी की माने तो अमेरिकी सांसद इस को लेकर पूरी तरह से सहमत थे कि कश्‍मीर की संवैधानिक स्थिति में बदलाव, भारत का आतंरिक मसला है। किसी भी सांसद की तरफ से पाकिस्‍तान का जिक्र नहीं किया गया। वहीं अमेरिकी सांसद इस पूरे मसले पर भारत का पक्ष सुनने में इच्‍छुक नजर आए। कांग्रेसमैन ब्रैड शरमन सुनवाई को लीड कर रहे थे और वह डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। उनकी तरह से ही बुधवार को सुनवाई का अयोजन किया गया था।

कुछ सांसद रहे नदारद

कुछ सांसद रहे नदारद

शरमन, अमेरिकी कांग्रेस की हाउस ऑफ फॉरेन अफेयर्स कमेटी (एचएफएसी) के मुखिया हैं। मंगलवार को भी इस कमेटी ने मानवाधिकार पर सुनवाई की थी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ज्‍यादातर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्‍य हैं। सुनवाई के दौरान भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद एमी बेरा भी मौजूद थे। लेकिन उनकी जूनियर साथी प्रमिला जयपाल नदारद थीं। प्रमिला, वॉशिंगटन से सांसद हैं। उनके अलावा समोसा काकस के रो खन्‍ना भी इस सुनवाई से गायब थे। रो की मौजूदगी इसलिए और अखरी क्‍योंकि उन्‍होंने पिछले दिनों अमेरिकी कांग्रेस में पाकिस्‍तान काकस में शिरकत की थी और पाक प्राइम मिनिस्‍टर इमरान खान से भी मुलाकात की थी।

Comments
English summary
US lawmakers asks a question on Hindu Music to indoctrinate in Jammu Kashmir to Indian Ambassador.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X